ED Arrested Congress MLA: ईडी ने कांग्रेस विधायक को अवैध खनन केस में किया गिरफ्तार, कोर्ट से मिली 9 दिन की रिमांड
ED Arrested Congress MLA: ईडी दिल्ली की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को गिरफ्तार किया हैं। बीती रात गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश कर 9 दिन की रिमांड में उन्हें लिया गया है। अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी ने यह कार्यवाही की है। जनवरी में इस मामले में ईडी ने विधायक व उनके सहयोगियों के कुल 20 ठिकानों में छापेमारी कर करोड़ों रुपए नगद,सोना व दस्तावेज बरामद किए थे।
सोनीपत। प्रवर्तन निदेशालय की हरियाणा में बड़ी कार्यवाही हुई है। ईडी ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को बीती रात 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली से पहुंची टीम ने बीती रात विधायक की गिरफ्तारी की। जिसके बाद उन्हें अंबाला स्थित ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश कर पूछताछ हेतु 9 दिन की रिमांड मांगी गई हैं। जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। जनवरी में अवैध खनन से जुड़े मामले में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार के यमुनानगर स्थित ठिकानों में और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के करनाल स्थित ठिकानों में ईडी ने छापेमारी की थी। जनवरी में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था। और अब सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी की गई है।
पूरा मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। सुरेंद्र पवार के खिलाफ यमुनानगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करवाने का आरोप है। यमुनानगर क्षेत्र में सिंडिकेट बनाकर 400 से 500 करोड़ रुपए के अवैध खनन में सुरेंद्र पवार के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के आरोप में सुरेंद्र पवार और अन्य के खिलाफ हरियाणा पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया था। एफआईआर की जांच ईडी ने अपने हाथों में ले ली थी। जनवरी में अवैध खनन से जुड़े एक मामले में ईडी की टीम ने विधायक सुरेंद्र पवार यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां छापेमारी की थी। जिसमें ईड को कई महत्वपूर्ण सबूत विधायक सुरेंद्र पवार के खिलाफ मिले थे ।
इसी साल जनवरी में ईडी द्वारा आईएनएलडी से पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों के यहां 20 जगहों पर छापे मारे गए थे। ईडी इस मामले में पहले दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। जनवरी में मारे गए छापे में फरीदाबाद,करनाल,सोनीपत, चंडीगढ़, यमुनानगर, मोहाली में दबिश दी गई थी। छापेमारी यमुनानगर और हरियाणा के आसपास के जिलों में रेत,पत्थर और बजरी के बड़े पैमाने पर अवैध खनन से जुड़ा था। अवैध खनन गतिविधियों के चलते राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( एनजीटी) के आदेशों पर हरियाणा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर की जांच में यमुनानगर जिले में विभिन्न प्लांट मालिकों और स्टोन क्रेशरो द्वारा अवैध खनन करने और बिक्री करने की जानकारी मिली थी। सरकार से टैक्स बचाने के लिए फर्जी बिल बनाने की जानकारी भी मिली थी।
जनवरी में पड़ी रेड में 5 करोड़ 29 लाख रुपए नगद,एक करोड़ 89 लाख रुपए का सोना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निवेश से संबंधित घरेलू और विदेशी दस्तावेजों के अलावा अवैध हथियार, शराब भी बरामद हुई थी। अब ईडी ने विधायक सुरेंद्र पवार को बीती रात 2:30 बजे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की सूचना हरियाणा की सीआईडी को भी दी गई है। विधायक की गिरफ्तारी के बाद उनके सोनीपत स्थित निवास में सन्नाटा पसरा हुआ है।
आज ईडी ने उन्हें अंबाला में ईडी स्पेशल कोर्ट की जज कंचन माही के समक्ष पेश किया। यहां 5:30 घंटे की बहस के बाद सत्र न्यायाधीश ने उन्हें 9 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा है। अंबाला स्थित ईडी के दफ्तर में रिमांड में ले जाकर अब 9 दिनों तक ईडी उनसे पूछताछ करेगी।