Donald Trump: Trump का बड़ा फैसला, एजुकेशन डिपार्टमेंट होगा खत्म! स्टूडेंट लोन लेने वालों पर क्या पड़ेगा असर?

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी शिक्षा विभाग को खत्म कर दिया। उन्होंने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में लगी मेजों पर बैठे स्कूली बच्चों के बीच एक विशेष समारोह में आदेश पर हस्ताक्षर किए और उसे मुस्कुराते हुए आगे बढ़ाया।

Update: 2025-03-21 12:22 GMT
Donald Trump: Trump का बड़ा फैसला, एजुकेशन डिपार्टमेंट होगा खत्म! स्टूडेंट लोन लेने वालों पर क्या पड़ेगा असर?
  • whatsapp icon

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी शिक्षा विभाग को खत्म कर दिया। उन्होंने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में लगी मेजों पर बैठे स्कूली बच्चों के बीच एक विशेष समारोह में आदेश पर हस्ताक्षर किए और उसे मुस्कुराते हुए आगे बढ़ाया। ट्रंप ने कहा कि यह आदेश संघीय शिक्षा विभाग को हमेशा के लिए समाप्त कर देगा, हम इसे बंद करने जा रहे हैं, इससे हमें कोई फायदा नहीं हो रहा है।

ट्रंप ने कहा कि वह विभाग को राज्यों को लौटाने जा रहे हैं, जहां इसकी जगह है। उन्होंने आदेश में शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन को शिक्षा विभाग को बंद करने तथा शिक्षा प्राधिकरण को राज्यों को वापस लौटाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। ट्रंप ने इस महीने की शुरूआत में विश्व कुश्ती मनोरंजन के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मैकमोहन को शिक्षा सचिव बनाया था और उम्मीद जताई थी कि वह अंतिम शिक्षा सचिव होंगी।

ट्रंप ने क्यों लिया शिक्षा विभाग खत्म करने का फैसला?

शिक्षा विभाग को खत्म करना अमेरिकी दक्षिणपंथियों का दशकों पुराना लक्ष्य है। वे चाहते हैं राज्य संघीय सरकार से स्वतंत्र होकर स्कूल चलाएं। वर्ष 1979 में स्थापित शिक्षा विभाग को कांग्रेस की मंजूरी के बिना बंद नहीं कर सकते, लेकिन ट्रंप के आदेश में संभवतः उसे धन और कर्मचारियों से वंचित करने की शक्ति होगी, जिससे यह निष्क्रिय होगा। ट्रंप ने चुनाव में विभाग खत्म करने का वादा किया था। डेमोक्रेट्स और शिक्षकों ने इस कदम की निंदा की है।

अमेरिका की संघीय सरकार की भूमिका शिक्षा में परंपरागत रूप से काफी सीमित रही है। अमेरिका में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए केवल 13 प्रतिशत धन संघीय सरकार से मिलता है, बाकी पैसा राज्य और स्थानीय समुदाय देते हैं। हालांकि, कम आय वाले स्कूल और विशेष जरूरत वाले छात्रों के लिए संघीय वित्तपोषण काफी अहम होता है। संघीय सरकार छात्रों के लिए जरूरी नागरिक अधिकार सुरक्षा लागू करने में महत्वपूर्ण रही है।

एलन मस्क के DOGE ने दिया था सुझाव

ट्रंप ने अमेरिका पर वित्तीय भार बढ़ाने वाले विभागों और कार्यक्रमों की समीक्षा और उसे बंद कर या कर्मचारियों की कटौती करने के सुझाव देने के लिए एलन मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) बनाया है। अरबपति मस्क का DOGE पहले ही कई सरकारी एजेंसियों और कार्यक्रमों को बंद करने और कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का सुझाव दे चुका है, जिस पर ट्रंप ने अपनी मुहर लगाई है।

Tags:    

Similar News