Dharmendra Net Worth 450 Crore: धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति का असली वारिस कौन? दो शादियां, 6 बच्चे किसे मिलेगा कितना हिस्सा? आसान भाषा में समझें क्या कहता है कानून?

Dharmendra Net Worth 450 Crore: धर्मेंद्र की दो शादियों से छह बच्चे हैं. उनकी 450 करोड़ की संपत्ति में किसका कितना हक होगा? क्या दूसरी शादी वाले बच्चों को भी बराबर हिस्सा मिलेगा? आसान भाषा में समझें पूरा कानूनी नियम.

Update: 2025-11-24 12:32 GMT

Dharmendra Net Worth 450 Crore: धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति का असली वारिस कौन? दो शादियां, 6 बच्चे किसे मिलेगा कितना हिस्सा? आसान भाषा में समझें क्या कहता है कानून?

Dharmendra Net Worth 450 Crore: हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र के गुजर जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनकी करीब 450 करोड़ रुपये की संपत्ति का असली वारिस कौन होगा. धर्मेंद्र की दो शादी थीं और दोनों शादियों से उनके कुल 6 बच्चे हैं. ऐसे में लोग समझना चाहते हैं कि किस बच्चे को कितना हिस्सा मिलेगा और कानून किसे संपत्ति पर पूरा हक देता है. चलिए इसे बिल्कुल आसान भाषा में समझते हैं.

धर्मेंद्र की कुल संपत्ति कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335–450 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है. उनके पास लोनावाला में 100 एकड़ का फार्म हाउस, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स, विजयता फिल्म्स, प्रोडक्शन हाउस, रेस्टोरेंट और बिजनेस वेंचर्स हैं. लंबे फिल्मी करियर और निवेश की वजह से उनकी संपत्ति काफी बड़ी है.

धर्मेंद्र की दो शादियां और छह बच्चे

पहली पत्नी प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं

  • दो बेटियां: विजेता और अजीता
  • दो बेटे: सनी देओल और बॉबी देओल

दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई, जिनसे दो बेटियां हैं ईशा देओल और अहाना देओल

जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी, तब उनकी पहली पत्नी जीवित थीं और तलाक नहीं हुआ था. इसी वजह से यह शादी कानून की नजर में अमान्य श्रेणी में गिनती जाती है, लेकिन इससे बच्चों के अधिकार खत्म नहीं होते.

क्या कहता है कानून? किसे मिलेगा कितना हक?

हिंदू कानून के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति की पहली पत्नी जीवित है और तलाक नहीं हुआ है, तो दूसरी शादी वैध नहीं मानी जाती है. लेकिन ध्यान रहे दूसरी शादी से पैदा हुए बच्चों को भी पिता की संपत्ति पर पूरा हक मिलता है. यह बात सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कर दी है. यानी धर्मेंद्र के छहों बच्चों को उनकी स्व-अर्जित संपत्ति (self-acquired property) पर बराबर का अधिकार होगा.

पहली पत्नी के बच्चों का हक

प्रकाश कौर से हुए चारों बच्चों सनी, बॉबी, विजेता और अजीता को धर्मेंद्र की पूरी निजी संपत्ति में बराबर का हक मिलेगा. लेकिन कानून कहता है कि यह हक सिर्फ पिता की संपत्ति तक सीमित है, न कि उनके परिवार की पैतृक संपत्ति तक.

दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटियों का हक

ईशा और अहाना देओल को भी धर्मेंद्र की पैतृक और स्व-अर्जित दोनों संपत्तियों में हक मिलता है. इसे कानून में “काल्पनिक बंटवारा” (Notional Partition) कहा जाता है. पैतृक संपत्ति में धर्मेंद्र का जो हिस्सा बनता है, उसका बंटवारा उनके सभी कानूनी वारिसों में बराबर किया जाएगा.

तो आखिर असली वारिस कौन?

साफ शब्दों में धर्मेंद्र की लगभग 450 करोड़ की संपत्ति के बराबर हकदार उनके सभी 6 बच्चे हैं. कानून किसी को ज्यादा या कम हिस्सा नहीं देता. हर बच्चे को बराबर हिस्सा मिलेगा चाहे वह पहली शादी का हो या दूसरी शादी का.

Tags:    

Similar News