Delhi News Hindi: दिल्ली में स्पाइडर मैन पर ट्रैफिक पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
Delhi News Hindi: सोशल मीडिया पर हर दिन हैरतअंगेज स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कई बार लोगों की जानें भी गई हैं। इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर दिन हैरतअंगेज स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कई बार लोगों की जानें भी गई हैं। इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने स्पाइडर मैन की ड्रेस में स्टंट कर रहे एक व्यक्ति का चालान काटा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्पाइडर मैन की वेशभूषा में एक व्यक्ति कार की बोनट पर स्टंट कर रहा था। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि द्वारका की सड़कों पर स्पाइडर मैन की पोशाक पहने इस व्यक्ति की शिकायत मिलने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई और उसका चालान काट दिया गया।
'स्पाइडर मैन' की हुई पहचान
इस वीडियो में स्पाइडर मैन की पोशाक पहने व्यक्ति की पहचान नजफगढ़ निवासी आदित्य के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है। वहीं, कार चला रहे ड्राइवर की पहचान महावीर एन्क्लेव निवासी गौरव सिंह के रूप में हुई, जिसकी उम्र 19 साल है।
ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि वाहन के मालिक और ड्राइवर पर खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना ड्राइविंग और सीट बेल्ट न पहनने के लिए मुकदमा चलाया गया है। इसके तहत अधिकतम 26,000 रुपये का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है।