Delhi Cabinet Meeting: पहली कैबिनेट बैठक में कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, आयुष्मान योजना को मिली मंजूरी, जानें बैठक में क्या हुआ?

Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी, 14 कैग रिपोर्ट पेश करने और यमुना सफाई का ऐलान। जानें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्राथमिकताएं।

Update: 2025-02-20 17:59 GMT

Delhi Cabinet Meeting:दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है. दिल्ली में सरकार गठन के बाद सचिवालय में कैबिनेट की पहली बैठक हुई, जिसमें सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान योजना को मंजूरी दी है. पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “पहली कैबिनेट बैठक में हमने दो एजेंडे पर चर्चा की और इसे पारित किया. पहला एजेंडा दिल्ली में 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया गया है. दूसरा- विधानसभा की पहली बैठक में 14 सीएजी रिपोर्ट पेश करने को हरी झंडी.”

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए हैं उन्हें एक-एक कर पूरा करेंगे. सीएम गुप्ता ने कहा कि कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना को लेकर भी चर्चा हुई है. हमारी सरकार इस योजना के लिए जल्द ही सारी क्राइटेरिया पूरी करेगी. रजिस्ट्रेशन से लेकर सारी प्रक्रियाओं पर जल्द ही फैसला किया जाएगा.

जल्द पेश की जाएगी कैग की रिपोर्ट

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने शहर में स्वास्थ्य योजना को लागू नहीं होने दिया, जिससे लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाया था. अब बीजेपी ऐसी योजनाओं को लागू कर रही है. वहीं, कैबिनेट की पहली बैठक के बाद दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया “आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू हो गई है और CAG की रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी.”

लोगों को कैसे मिलेगा फायदा

आयुष्मान योजना के लागू हो जाने से दिल्ली के पात्र लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसमें से 5 लाख का हेल्थ कवरेज दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार देगी. आयुष्मान कार्ड धारक दिल्ली के सरकारी और सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत सूचीबद्ध किसी भी निजी अस्पताल में 10 लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं.

Tags:    

Similar News