Cyclone Remal News: पश्चिम बंगाल के तट से आज टकराएगा चक्रवर्ती तूफान रेमल, कई जिलों में अलर्ट जारी

Cyclone Remal News: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'रेमल' तेजी से पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है और यह आज बंगाल के तट से टकराएगा। रविवार सुबह यह गहरे दबाव से चक्रवाती तूफान और फिर गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया।

Update: 2024-05-26 09:07 GMT

Cyclone Remal News: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'रेमल' तेजी से पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है और यह आज बंगाल के तट से टकराएगा। रविवार सुबह यह गहरे दबाव से चक्रवाती तूफान और फिर गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। इसके कारण पश्चिम बंगाल की कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि चक्रवात रेमल रविवार रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच से गुजरेगा और तट से टकराएगा। इस दौरान 1.5 मीटर तक ऊंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं, जिनसे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले तटीय इलाकों में पानी भर सकता है। इस दौरान हवा की गति 110-120 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, जो बीच-बीच में 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है।

मौसम विभाग ने चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों में 26-27 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां बहुत भारी बारिश हो सकती है। कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 26-27 मई को भारी बारिश हो सकती है। उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों में 26-27 मई और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27-28 मई को को बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ-कुछ इलाकों में बाढ़ आने और कमजोर भवनों, बिजली और संचार लाइनों, कच्ची सड़कों, फसलों और बगीचों को नुकसान की चेतावनी भी दी है। मछुआरों को भी 27 मई तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में लोगों से घर के अंदर ही रहने और बाहर न निकलने को कहा गया है।

NDRF की टीमें तैनात, सेना तैयार

राष्ट्रीय आपदा मोचन दल (NDRF) ने चक्रवात रेमल को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी 12 टीमों को तैनात किया है और 5 अतिरिक्त टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। इसके अलावा भारतीय सेना और भारतीय नौसेना की बचाव टीमों को भी तैयार रखा गया है। भारतीय तटरक्षक (ICG) ने भी पश्चिम बंगाल के हल्दिया और फ्रेजरगंज और ओडिशा के पारादीप और गोपालपुर में अपनी 9 टीमों को स्टैंडबाई पर रखा है। कोलकाता एयरपोर्ट भी 21 घंटे बंद रहेगा।

ओमान ने दिया है चक्रवात को 'रेमल' नाम

'रेमल' एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ 'रेत' होता है। उत्तरी हिंद महासागर में चक्रवातों के नामकरण की प्रक्रिया का पालन करते हुए ओमान ने उसे ये नाम दिया है। यह इस सीजन में बंगाल में आने वाले पहला चक्रवात है।

Tags:    

Similar News