VK Singh News: वीके सिंह का बड़ा बयान, बोले- POK भारत में आकर मिलेगा, इंतजार कीजिए
VK Singh News: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया है।
VK Singh News: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया है। दौसा के एक कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पीओके का कुछ समय बाद अपने आप भारत में विलय हो जाएगा। उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि पीओके के लोगों की मांग है कि इस क्षेत्र का भारत में विलय किया जाना चाहिए और इस मुद्दे पर भाजपा का रुख क्या है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने भाजपा के परिवर्तन संकल्प यात्रा (PSY) कार्यक्रम के दौरान दौसा में एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यहां पर उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीओके का अपने आप भारत में विलय हो जाएगा, कुछ समय इंतजार करें। साथ ही, उन्होंने भारत की अध्यक्षता में हाल ही में संपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि समिट की भव्यता ने भारत को विश्व मंच पर एक अलग पहचान दी है और देश ने दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं किया गया और न ही भारत के अलावा कोई अन्य देश इस तरह का शिखर सम्मेलन आयोजित कर सकता है।
कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राजस्थान सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के तहत राज्य खराब कानून व्यवस्था की स्थिति से परेशान है। यही कारण है कि भाजपा को लोगों के बीच जाने और उनकी बात सुनने के लिए संकल्प यात्रा का आयोजन करना पड़ा। लोग परिवर्तन चाहते हैं और वे इस यात्रा में हमारे साथ आ रहे हैं और उन्होंने बदलाव लाने का मन बना लिया है।