Budget 2026 for Youth and Jobs : बजट 2026 और करोड़ों युवाओं की उम्मीदें : क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास है बेरोजगारी का पक्का इलाज? जानें मास्टर प्लान

Budget 2026 for Youth and Jobs : पुरे देश की नजर १ फरवरी 2026 पर टिका है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी, इस बार का बजट केवल सरकारी आंकड़ों का लेखा जोखा नहीं, बल्कि करोड़ों बेरोजगार युवाओं के भविष्य का फैसला करने वाला भी होगा

Update: 2026-01-19 12:43 GMT

Budget 2026 for Youth and Jobs : बजट 2026 और करोड़ों युवाओं की उम्मीदें : क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास है बेरोजगारी का पक्का इलाज? जानें मास्टर प्लान

Budget 2026 for Youth and Jobs : नई दिल्ली : पुरे देश की नजर १ फरवरी 2026 पर टिका है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी, इस बार का बजट केवल सरकारी आंकड़ों का लेखा जोखा नहीं, बल्कि करोड़ों बेरोजगार युवाओं के भविष्य का फैसला करने वाला भी होगा, भारत के पास इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा युवा वर्कफोर्स है, लेकिन असली चुनौती यह है की इन लोगो को स्थायी काम कैसे मिले, अगर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो बजट 2026 में रोजगार को खास तौर पे महत्त्व देना होगा

Budget 2026 for Youth and Jobs : बेरोजगारी का संकट

आज भारत के पास दुनिया में सबसे जादा कामकाजी युवा है यानी हमारे यहा बुजुर्गो के मुकाबले काम करने वाले नौजवानों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिसे डेमोग्राफिक डिविडेंड माना जाता है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है की यह खतरा भी बन सकता है मॉर्गन स्टेनली के जानकारो ने चेतावनी दी है की अगर देश से बेरोजगारी पूरी तरह खत्म करनी है, तो हमारी इकोनॉमी को हर साल 12.2% की रफ्तार से बढ़ना होगा अगर हम अपने इन करोड़ों युवाओं को सही काम न दे पाए, तो यही खाली हाथ और गुस्सा समाज के लिए बड़ी मुसीबत खड़े कर सकते है

1 अप्रैल से बदल जाएंगे लेबर लॉ, 77 लाख नई नौकरियों की उम्मीद

रोजगार की राह में सबसे बड़ा काम नया श्रम कानून आएगा, संभावना है कि 1 अप्रैल 2026 से नए श्रम नियम पूरे देश में लागू हो जायेगा, एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार 77 लाख अतिरिक्त नौकरिया पैदा होगी और बेरोजगारी दर में 13 फीसदी तक की कमी आने की उम्मीद है, ये कानून कंपनियों के लिए कर्मचारी को काम पर रखना आसान बना देंगे, साथ ही मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी भी देगा

सेमीकंडक्टर सेक्टर में 10 लाख पद

बजट 2026 में मैन्युफैक्चर सेक्टर पर सबसे बड़ा दांव लगाया जा सकता है, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर, खासकर मेक इन इंडिया के तहत मोबाइल फोन निर्माण ने पहले ही 13 लाख नौकरिया दी है, अब सबकी नजरें सेमीकंडक्टर यानि चिप निर्माण पर है अनुमान है की 2026 के अंत तक इस हाई टेक क्षेत्र में 10 लाख लोगो की जरूरत होगी, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और फॉक्सकॉन जैसे बड़े कैंपस इस पर जुटे हुए है

डिग्री तो है पर हुनर नही

बजट के सामने सबसे बड़ी चुनौती कौशल की कमी है, एक चौंकाने वाला आंकड़ा यह है की आईटीआई से निकलने वाले लाखों युवाओ में से मात्र 1% को ही सीधे कंपनियो में नौकरी मिल पा रही है, देश की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी की जरूरते अब बदल गई है, लेकिन स्कूल वही पुराना तरीका सिखा रहा है, पांच में से चार नौकरी देने वालो का कहना है की उन्हें सही हुनर वाले लोग नहीं मिल रहे है, ऐसे में उम्मीद है की वित्त मंत्री इस बजट में ट्रेनिंग और उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से बड़े फंड का ऐलान करेंगी

Tags:    

Similar News