Bigg Boss 19: सलमान खान की फीस पर हुआ बड़ा खुलासा, 3 महीने में करेंगे इतने सौ करोड़ की कमाई? जान लिए तो उड़ जाएंगे होश
Salman Khan Fees: बिग बॉस का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में सलमान खान की एंट्री होती है। यही वजह है कि शो के 19वें सीज़न को लेकर भी फैंस की नजरें सबसे ज्यादा इस बात पर थी कि भाईजान कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं।
Salman Khan Fees: बिग बॉस का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में सलमान खान की एंट्री होती है। यही वजह है कि शो के 19वें सीज़न को लेकर भी फैंस की नजरें सबसे ज्यादा इस बात पर थी कि भाईजान कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं। तो चलिए आपको बता दें—इस बार सलमान की फीस उतनी नहीं है, जितनी पहले हुआ करती थी।
पिछले कुछ सीज़न में सलमान खान टीवी के सबसे महंगे होस्ट साबित हुए। बिग बॉस 17 के लिए उन्होंने करीब 200 करोड़ रुपये और बिग बॉस 18 के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान बिग बॉस 19 में हर वीकेंड एपिसोड के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। इस हिसाब से 15 हफ्तों की मेजबानी करने पर उनकी कुल कमाई करीब 150 करोड़ रुपये होगी। यानी पिछली बार के मुकाबले लगभग 100 करोड़ रुपये कम।
असल में इस बार सलमान खान पूरा सीज़न होस्ट नहीं करेंगे। शुरुआती 15 हफ्तों तक शो की कमान उनके हाथ में रहेगी और उसके बाद मेकर्स गेस्ट होस्ट्स को लेकर आएंगे। फराह खान और करण जौहर जैसे नाम पहले भी सलमान की जगह शो होस्ट कर चुके हैं और इस बार भी वही जिम्मेदारी उठा सकते हैं।
अगर सलमान पूरा सीज़न होस्ट करते तो उनकी फीस बिग बॉस 18 के बराबर होती। लेकिन चूंकि वो केवल सीमित समय तक ही शो का हिस्सा रहेंगे, इसलिए उनकी फीस भी उसी हिसाब से तय की गई है।
आज होगा बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज़
24 अगस्त से बिग बॉस 19 का प्रीमियर हो रहा है। इस बार शो राजनीति की थीम पर आधारित है और प्रोमो में भी यह साफ नज़र आ रहा है कि इस बार जनता की राय खेल का रुख तय करेगी। शो को जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से स्ट्रीम किया जाएगा, यानी टीवी से डेढ़ घंटा पहले। टीवी पर इसे Colors TV पर रात 10:30 बजे देखा जा सकेगा। 18 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन शो का सेटअप और नया घर पहले ही चर्चा में है।
सलमान और बिग बॉस का रिश्ता
सलमान खान पिछले 14 साल से बिग बॉस का चेहरा बने हुए हैं। उनके अंदाज़, ह्यूमर और कभी-कभी गुस्से की वजह से ही शो ने टीआरपी के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। यही वजह है कि उन्हें शो से जोड़ना हमेशा फायदे का सौदा माना जाता है।
तो साफ है कि इस बार सलमान खान की फीस पहले से कम है, लेकिन उनकी मौजूदगी फिर भी शो की सबसे बड़ी ताकत है। 150 करोड़ रुपये की कमाई भले पिछले सीज़न से कम हो, लेकिन सलमान के बिना बिग बॉस की कल्पना करना ही मुश्किल है।