Atul Subhash Suicide Case: यह खुदकुशी नहीं, बलिदान... न्याय न मिलने AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने दी जान, सिंगर मालिनी अवस्थी ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
Atul Subhash Suicide Case:
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु की एक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया. इस मामले में सिंगर मालिनी अवस्थी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं.
मालिनी अवस्थी ने कानून पर उठाये सवाल
सिंगर मालिनी अवस्थी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "रोम रोम हिलाने वाला वीडियो है यह! #अतुलसुभाष चला गया! क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में विवाह सौदा बन जाए, रिश्ते स्वार्थ पूरा करने का जरिया और अदालतें इस पाप का मुख्य अस्त्र! अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए. एक आदमी ने ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली ! यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है! न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए.
दरअसल, मस्तीपुर बिहार के रहने अतुल सुभाष ने 2019 में जौनपुर की निकिता सिंघानिया से शादी की थी. पत्नी निकिता एक आईटी कंपनी में नौकरी करती है. उनका और दंपति का 4 साल का एक बेटा है. उनके बीच आयेदिन विवाद होते थे. विवाद इतना बढ़ा गया कि दोनों अलग रहने लगे. 2021 में पत्नी बेटे को लेकर मायके जौनपुर आ गई. इसके बाद निकिता सिंघानिया ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अतुल व उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न, वित्तीय उत्पीड़न, हत्या की कोशिश, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने समेत 9 अलग अलग मामले FIR दर्ज करा दिए.
जिसके बाद इस मामले में केस की सुनवाई कर रही जौनपुर की महिला जज ने अतुल से रिश्वत मांगे, पक्षपात किया. वहीँ उसकी पत्नी और परिवार वालो ने पैसों के लिए प्रताड़ित किया. जिससे परेशान होकर अतुल ने जान देदी. आत्महत्या करने से पहले करीब डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया और 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा. जिसमे उसने पत्नी, उसके परिवार और जज पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
एफआईआर दर्ज
अतुल सुभाष की आत्महत्या ने हर तरफ आक्रोश फैल गया. कानून पर सवाल उठाये जा रहे हैं. वहीँ इस मामले में अतुल सुभाष के भाई विकास कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिनमें निकिता सिंघानिया (पत्नी), निशा सिंघानिया (सास), अनुराग सिंघानिया (जीजा), सुशील सिंघानिया (रिश्तेदार) शामिल हैं. वहीँ बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष लैपटॉप, फोन और डेथ नोट जब्त कर लिया है. मामले की जांच जारी है.