Annual Fastag Pass : सफर बनाएगा सरल और सुगम... पर क्या जानते हैं कहा ?
Annual Fastag Pass : यह सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा. जिन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यह नहीं चलेगा वहां आप इस पास को लेकर भी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
Annual Fastag Pass: हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर को सुगम बनाने के लिए देश में 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग पास लागू किया गया है. इस फास्टैग पास के जरिए कोई भी एक साल तक बिना एक्स्ट्रा टोल टैक्स चुकाए हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर कर सकता है. इस एनुअल फास्टैग पास को लेने के लिए 3000 रुपये चुकाने होंगे. जो एक साल और 200 ट्रिप के लिए मान्य होगा. एनएचएआई ने इसके लिए हर टोल प्लाजा पर अधिकारियों और नोडल ऑफिसरों की तैनाती की है। ताकि वार्षिक पास उपयोगकर्ताओं को बिना किसी परेशानी के यात्रा का अनुभव मिले। लेकिन क्या आपको पता है इसके भी कुछ नियम और दायरे हैं... जैसे कि यह सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा. जिन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यह नहीं चलेगा वहां आप इस पास को लेकर भी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
1033 नेशनल हाईवे हेल्पलाइन
पास धारकों की शिकायतों और सवालों को तुरंत निपटाने के लिए 1033 नेशनल हाईवे हेल्पलाइन को और मजबूत किया गया है। इस हेल्पलाइन में अब 100 से ज्यादा नए एग्जीक्यूटिव जोड़े गए हैं. फास्टैग वार्षिक पास के आने से लोगों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिल गया है। सिर्फ 3,000 रुपये का एक बार भुगतान करने पर यह पास एक साल तक या 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग तक मान्य रहेगा। यह सुविधा सभी गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए है जिनमें वैध फास्टैग मौजूद है। पास का एक्टिवेशन भी आसान है। भुगतान करने के दो घंटे के भीतर यह राजमार्ग यात्रा एप या एनएचएआई वेबसाइट के जरिए एक्टिव हो जाता है।
इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलेगा फास्टैग एनुअल पास
फास्टैग एनुअल पास अब कई बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर मान्य होगा. इसमें नेशनल हाईवे 44 (श्रीनगर–कन्याकुमारी), नेशनल हाईवे 19 (दिल्ली–कोलकाता), नेशनल हाईवे 16 (कोलकाता–पूर्वी तट), नेशनल हाईवे 48 (उत्तर–दक्षिण कॉरिडोर), नेशनल हाईवे 27 (पोरबंदर–सिलचर), नेशनल हाईवे 65 (पुणे–मछलीपट्टनम), नेशनल हाईवे 3 (आगरा–मुंबई) और नेशनल हाईवे 11 (आगरा–बीकानेर) शामिल हैं.
इसके अलावा दिल्ली–मुंबई, मुंबई–नासिक, मुंबई–सूरत, मुंबई–रत्नागिरी, चेन्नई–सलेम, दिल्ली–मेरठ, अहमदाबाद–वडोदरा और ईस्टर्न पेरिफेरल जैसे अहम एक्सप्रेसवे भी इसमें कवर होंगे.
इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा
फास्टैग एनुअल पास भले ही कई बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू हो गया है. लेकिन अभी यह सभी रूट्स पर मान्य नहीं है. इसका यूज स्टेट हाईवे और उन एक्सप्रेसवे पर नहीं किया जा सकेगा जो प्राइवेट डेवलपर्स या अलग-अलग राज्यों की एजेंसियों की ओर से संचालित होते हैं. ऐसे रूट्स पर अभी भी सामान्य फास्टैग या कैश पेमेंट से टोल चुकाना होगा. इसका मतलब है कि अगर आप देश के हर हिस्से में यात्रा करते हैंच तो पहले यह जानना जरूरी है कि जिस हाईवे या एक्सप्रेसवे से आप गुजरने वाले हैं. वहां एनुअल पास का इस्तेमाल हो सकता है या नहीं. ताकि रास्ते में दिक्कत न हो.