Amritsar-Mumbai Train Bomb Threat: ट्रेन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में निकली ऐसी चीज, जिसे देखते ही पुलिस के उड़े होश...
Amritsar-Mumbai Train Bomb Threat: इंडियन रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. अमृतसर-मुंबई ट्रेन(Amritsar-Mumbai Train) में बम से होने की सूचना मिली थी. यह जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
Amritsar-Mumbai Train Bomb Threat: इंडियन रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. अमृतसर-मुंबई ट्रेन(Amritsar-Mumbai Train) में बम से होने की सूचना मिली थी. यह जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. रेलवे प्रशासन की नींद उड़ गई. वहीँ तलाशी अभियान चलाया गया है.
जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर अमृतसर से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11058 अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस (Amritsar-CSMT Express) में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना जीआरपी कंट्रोल रूम आये कॉल की जरिये मिली थी. जिसमे कहा गया था कि ट्रैन के पार्सल वैन में बम है. बम होने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया.
बन की सूचना के बाद तत्काल जीआरपी और आरपीएफ के जवान पार्सल ऑफिस पहुंचे. साथ ही बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची गयी. जब पार्सल वैन की जांच की गयी तो उसमें जो मिला उसे देख सभी के होश उड़ गए. दरअसल, वहां से एक बोरी में पटाखे से भरे दो बॉक्स मिले. दोनों बॉक्स में 30 पटाखे रखे थे. पटाखों की बोरी पर मार्कर से एक जगह का पता भी लिखा गया था.
इसके बाद आरपीएफ ने दोनों पटाखों के बॉक्स को कब्जे में ले लिया है. साथ ही अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीँ रेलवे ने पार्सल कंपनी पर कार्रवाई करते हुए. 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.