Sukhbir Singh Badal Attack News: अमृतसर के गोल्डन टेंपल में फायरिंग, सुखबीर सिंह बादल पर हुआ हमला, पकड़ा गया हमलावर
Sukhbir Singh Badal Attack News: अमृतसर स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलीबारी हुई है. पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के गेट पर सेवा दे रहे थे. इसी दौरान उनपे हमला किया गया.
Sukhbir Singh Badal Attack News: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है. अमृतसर स्वर्ण मंदिर परिसर में बुधवार सुबह गोलीबारी हुई है. यह गोली शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर चलाई गयी है. घटना में सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बचे है. दरअसल पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के गेट पर सेवा दे रहे थे. इसी दौरान उनपे हमला किया गया.
जानकारी के मुताबिक, घटना अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में हुआ. सुखबीर सिंह बादल अकाल तख्त के सामने अपना जुर्म कबूल किया. जिसके बाद सुखबीर सिंह बादल को दो दिन की सेवा की सजा सुनाई गई है. इसी के चलते वो समय स्वर्ण मंदिर के गेट पर सेवा दे रहे थे. इसी दौरान अचानक एक युवक ने हमला कर दिया. युवक ने हमला सिधे सुखबीर सिंह बादल पर किया. लेकिन आस पास के सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर उसे काबू में कर लिया.
आरोपी का नाम नारायण सिंह चौरा है. घटना को लेकर एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया की सुखबीर सिंह बादल के लिए स्वर्ण मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. आरोपी यहां मत्था टेकने के लिए आया था. उसने मत्था टेकने बाद बाहर आकर उसने फायरिंग की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों के होने के कारण वो सीधी फायरिंग नहीं कर पाया. घटना में किसी को कोई गोली नहीं लगी है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और उसे खालिस्तानी विचारधारा का समर्थक बताया जा रहा है.
बता दें, सुखबीर सिंह बादल को करीब तीन महीने पहले तनखइया घोषित किया गया. उनके साथ ही 2007 से 2017 तक पंजाब सरकार की कैबिनेट में रहे मंत्रियों को भी सजा दी गई. सोमवार को अकाल तख्त की ओर से सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई गई. जिसके बाद ही वे स्वर्ण मंदिर आकर बर्तन धोने और जूते साफ करने का काम कर रहे है. इस दौरान ही उनपर हमला हुआ.