Air Hostess Arrested: एयर होस्टेस प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, 1KG गोल्ड लेकर मस्कट से पहुंची कन्नूर, ऐसे हुआ खुलासा

Air Hostess Arrested: केरल के कन्नूर एयरपोर्ट से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस गिरफ्तार किया गया है. एयर होस्टेस अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में सोना छिपाकर ला रही थी.

Update: 2024-05-31 07:36 GMT

Air Hostess Arrested: कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस गिरफ्तार किया गया है. एयर होस्टेस अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में सोना छिपाकर ला रही थी. एयर होस्टेस के पास से करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया है.आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

एयर होस्टेस कर रही थी सोने की तस्करी 

जानकारी के मुताबिक़, आरोपी एयर होस्टेस सुरभि खातून कोलकाता की रहने वाली है. सुरभि एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की क्रू मेंबर है, एयर होस्टेस ओमान के मस्कट से कन्नूर जा रही थी. राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआरआई) को सोना के तस्करी सूचना मिली थी. जिसके बाद डीआरआई कन्नूर टीम ने कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस सुरभि खातून को रोका. उसकी तलाशी ली गई.

प्राइवेट पार्ट छिपाकर लायी सोना 

तलाशी के दौरान सुरभि खातून के पास 960 ग्राम सोना बरामद किया गया. एयर होस्टेस सुरभि खातून अपने प्राइवेट पार्ट (मलाशय) में सोने छिपाकर ला रही थी. जिस तरह उसने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर रखा था उसे देख डीआरआई अधिकारी भी हैरान रह गए. सोने को पुरुष जननांग के शेप में छिपाया गया था.

तस्करी गिरोह में और भी लोग शामिल  

पूछताछ में सुरभि खातून ने बताया कि इस तरह वो पहले भी तस्करी कर चुकी है. सोने की तस्करी पर उसे कमीशन मिलता है. पीटीआई के मुताबिक़ तस्करी गिरोह में केरल के और भी लोग शामिल है. जिसकी जांच की जा रही है. 

14 दिन के हिरासत में भेजा गया  

इधर, पूछताछ के बाद आरोपी एयर होस्टेस सुरभि खातून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहाँ से उसे 14 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया है. 


Full View


Tags:    

Similar News