Advance Salary Before Ganpati: सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा! जारी की एडवांस सैलरी, जानें किसे मिल रहा है फायदा?

Advance Salary Before Ganpati: फेस्टिवल सीज़न में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि अगस्त 2025 का वेतन और पेंशन समय से पहले जारी कर दिया जाएगा, ताकि लोग गणपति उत्सव और ओणम जैसे बड़े त्योहार बिना किसी आर्थिक चिंता के मना सकें।

Update: 2025-08-26 08:16 GMT

Advance Salary Before Ganpati: फेस्टिवल सीज़न में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि अगस्त 2025 का वेतन और पेंशन समय से पहले जारी कर दिया जाएगा, ताकि लोग गणपति उत्सव और ओणम जैसे बड़े त्योहार बिना किसी आर्थिक चिंता के मना सकें।

आज यानी 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) को महाराष्ट्र में काम कर रहे सभी केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त महीने की सैलरी उनके खाते में मिल जाएगी। इसमें डिफेंस, डाक विभाग और टेलिकॉम सेक्टर सहित सभी केंद्रीय कर्मचारी शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जा रही है। ऐसे में सरकार ने कर्मचारियों को एक दिन पहले ही वेतन देकर त्योहार को और आसान बना दिया।

इसके पहले 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को केरल के कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में भी अगस्त की सैलरी और पेंशन जमा कर दी गई थी। मंत्रालय ने पहले ही 21 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी करके यह घोषणा की थी कि ओणम के चलते कर्मचारियों को अग्रिम भुगतान किया जाएगा।



एडवांस पेमेंट कैसे होगा एडजस्ट?

सरकार ने साफ कर दिया है कि अगस्त महीने में जो वेतन और पेंशन एडवांस दी जा रही है, उसे महीने पूरा होने पर एडजस्ट कर लिया जाएगा। यानी यह कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं, बल्कि त्योहार से पहले मिलने वाला एडवांस अमाउंट है। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को निर्देश दिया है कि सभी पेमेंट सेंटर्स को इसकी जानकारी तुरंत भेजी जाए, ताकि कर्मचारियों और पेंशनर्स को समय पर पैसा मिल सके।

त्योहारों के दौरान खर्चे बढ़ जाते हैं। बाजार में रौनक भी इन्हीं दिनों रहती है। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को एडवांस सैलरी मिलने से उनका बोझ हल्का होगा और वे अपने परिवार के साथ त्योहार को और बेहतर तरीके से मना सकेंगे।

केंद्र सरकार का यह फैसला सीधे तौर पर लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देने वाला है। केरल में ओणम और महाराष्ट्र में गणपति के पहले वेतन और पेंशन मिलने से त्योहार की खुशियां और बढ़ गई हैं।

Tags:    

Similar News