Actor Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, सिर, पीठ, गले पर जख्म, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती...

Actor Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर सैफ अली खान(Actor Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला हुआ है. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है.

Update: 2025-01-16 04:24 GMT

Actor Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर सैफ अली खान(Actor Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला हुआ है. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. 

मिली जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को करीब 2 बजे सैफ अली खान के मुंबई स्थित आवास में एक अंजान शख्स घुस आया था. बताया जा रहा है शख्स चोरी के इरादे से घुसा था. बदमाश उनकी नौकरानी से बहस करने लगा. जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की.तो उसने एक्टर सैफ अली खान पर हमला कर दिया. हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया. हमले के बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मुंबई के लीलावती सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों  ने बताया कि, उनके शरीर पर 6 चोटें आई हैं, जिनमें से दो गंभीर चोट बताई जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि उनके शरीर पर चाकू से छह वार किए गए हैं. सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोटें आई हैं. उनका इलाज चल रहा है.  बताया जा रहा है हमले में घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है. 

मामले को लेकर, डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने बताया, कि अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसपैठ की. अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. अभिनेता घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. मामले की जांच चल रही है. 

Full View

Tags:    

Similar News