Abu Qatal Killed in Pakistan: मारा गया भारत का दुश्मन नंबर 1 अबू कताल, हाफिज सईद का था राइट हैंड
Abu Qatal Killed in Pakistan: भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल सिंघी मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघी की हत्या पाकिस्तान के झेलम में हुई।
Abu Qatal Killed in Pakistan: भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल सिंघी मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघी की हत्या पाकिस्तान के झेलम में हुई। बताया जा रहा है कि हाफिज सईद का करीबी माने जाने वाले सिंघी को NIA ने वांटेड घोषित किया था और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थीं।
जम्मू-कश्मीर के रियासी हमले में था मास्टरमाइंड
अबू कताल सिंघी 9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में शिव-खेड़ी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। इसके अलावा, कश्मीर में हुए कई अन्य आतंकी हमलों में भी सिंघी की संलिप्तता पाई गई थी।
राजौरी आतंकी हमला: पांच निर्दोष नागरिकों की हत्या
- जनवरी 2023 में राजौरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकियों ने पांच निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी।
- इस मामले में NIA ने आतंकियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों— निसार अहमद उर्फ हाजी निसार और मुश्ताक हुसैन को गिरफ्तार किया था।
- दोनों आरोपी सेंट्रल जेल, कोट भलवाल, जम्मू में बंद थे।
सिंघी की मौत से आतंकवाद को बड़ा झटका
अबू कताल सिंघी की मौत भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। यह घटना पाकिस्तान में आतंकी गुटों के आपसी संघर्ष या सुरक्षा एजेंसियों की गुप्त कार्रवाई का नतीजा हो सकती है। फिलहाल, भारतीय एजेंसियां इस मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।