Ghoshi By Election Update: घोसी में नौ बजे तक 9.12 प्रतिशत मतदान, सपा ने लगाया धांधली का आरोप
Ghoshi By Election Update: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा के 455 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। नौ बजे तक 9.12 फीसद मतदान हुआ है। सपा ने इस दौरान धांधली का आरोप लगाया है...
Ghoshi By Election Update: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा के 455 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। नौ बजे तक 9.12 फीसद मतदान हुआ है। सपा ने इस दौरान धांधली का आरोप लगाया है। घोसी उपचुनाव में भाजपा के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।
एक अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और शुरुआती दो घंटे में 9.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
455 बूथों में से 80 बूथों पर बहुत कम ही मतदाता मतदान करने पहुंचे। लेकिन आठ बजे के बाद हर बूथ पर मतदाताओं की कतार देखी गई।
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा, "घोसी विधानसभा उपचुनाव में अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथ संख्या 274,275,276 पर आधार कार्ड की चेकिंग के नाम पर वोट नहीं पड़ने दे रहा प्रशासन।"
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि घोसी विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है। ये लोग अगर निष्पक्ष चुनाव होने दें, तो घोसी की जनता सुधाकर सिंह को 50 हजार वोटों से जिताकर भेजेगी। फतेपुर ताल नर्जा की बूथ संख्या 354 पर मतदान को 20 मिनट तक रोका गया। यहां वोटरों से वोट नहीं डालने दिया गया।"
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि पिछले 20 सालों में हुए चुनाव के रिकॉर्ड को देखते हुए सारी तैयारी की गई है। घोसी विधानसभा क्षेत्र में बाहर से आने वाले रास्ते पर चेकप्वाइंट और पिकेट्स लगा दिए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ज्योति यादव नाम के अकाउंट से डीएम मऊ को धमकी भरा कमेंट किया गया। मामला संज्ञान पर में आने पर ज्योति यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई।
मऊ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया, 2 जोन, 27 सेक्टर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। घोसी के मदरसा खैरूल मदारिस को सखी बूथ बनाया गया है। यहां मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी महिला हैं। शुरुआती दौर में बूथों पर कम मतदाता पहुंच रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग ने एक सामान्य प्रेक्षक, एक व्यय प्रेक्षक तथा एक पुलिस प्रेक्षक तैनात किए हैं।