राजधानी में अवैध तरीके से रहने वाले इन देशों के 30 नागरिक भगाये गए

Delhi News Today: दिल्ली पुलिस ने सितंबर में द्वारका (Dwarka) इलाके में बिना वैध वीजा के रह रहे 30 से अधिक विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया है, जिनमें अलग अलग देशों के नागरिक हैं...

Update: 2023-10-01 08:04 GMT

Delhi Police

Delhi News Today: दिल्ली पुलिस ने सितंबर में द्वारका इलाके में बिना वैध वीजा के रह रहे 30 से अधिक विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (Dwarka) एम हर्षवर्धन ने बताया कि सितंबर में द्वारका जिले में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई जारी रखते हुए उन्हें पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

डीसीपी ने कहा," टीमें उन विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए कार्रवाई में जुट गईं, जो वैध वीजा के बिना भारत में लंबे समय से रह रहे हैं।

"डीसीपी ने कहा, "अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक नाइजीरिया, कैमरून, चीन गिनी और आइवरी कॉस्ट के थे।"

डीसीपी ने कहा, "उन्हें वैध वीजा के बिना भारत में अधिक समय तक रहते हुए पाया गया। उन्हें एफआरआरओ के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उनके निर्वासन का आदेश दिया। तदनुसार, उन्हें डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है।"

Similar News