Kota Suicide: कोटा में दिल दहला देने वाली घटना, फिर एक छात्र ने किया सुसाइड, एक साल में 17वीं मौत

Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में मेडिकल प्रतियोगी परीक्षा NEET की तैयारी कर रहा एक 18 वर्षीय छात्र छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई है।

Update: 2023-08-03 10:27 GMT

Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में मेडिकल प्रतियोगी परीक्षा NEET की तैयारी कर रहा एक 18 वर्षीय छात्र छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई है। मृतक छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मनजोत छाबड़ा के रूप में हुई है। वह अप्रैल में कोटा आया था और एक कोचिंग सेंटर में प्रवेश लिया था। मिडिया के मुताबिक, सुबह छात्रावास में मनजोत का शव मिला। उसने फांसी लगाकर अपनी जान दी।

17 छात्र कर चुके हैं आत्महत्या

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल जनवरी से अब तक 17 छात्रों ने कोटा में अपनी जान ली है। सिर्फ मई और जून में 9 छात्रों ने खुदकुशी की थी। पिछले साल कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या के 15 मामले दर्ज किए गए थे।

बता दें, कोटा में हर साल देशभर से करीब 2 लाख छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग और मेडिकल समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। यहां पढ़ाई के दबाव के कारण छात्र अक्सर तनाव में रहते हैं।

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।

Full View

Tags:    

Similar News