Naresh Meena News: SDM थप्पड़ कांड: SDM को थप्पड़ मारने वाले उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्तार, जेल में बंद जमीन पर सोते आये नजर
Naresh Meena News: निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. इस मामले में नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Naresh Meena News: राजस्थान में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव में बुधवार को मतदान के दौरान हुए थप्पड़कांड से बवाल मचा हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. इस मामले में नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीएम को मारा थप्पड़
दरअसल, मामला समरावता मतदान केंद्र का है. देवली-उनियारा विधानसभा सीट के मतदान के दिन ग्रामीण वोट डालने से इनकार कर रहे थे. समरावता को उनियारा की जगह देवली तहसील से जोड़े जाने को लेकर ग्रामीण नारजगी जता रहे थे. मांग न पूरी होने नाराज ग्रामीणों ने वोट डालने से मना कर दिया था. उपखंड अधिकारी द्वारा गांव के तीन सरकारी कर्मचारियों से जबरन मतदान कराया गया.
इसकी सूचना मिलते ही उम्मीदवार नरेश मीणा भी वहां पहुंच गए. जबरन वोटिंग का आरोप लगाते हुए नरेश मीणा मतदान केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे गए. उसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर बवाल किया. जिसे रोकने के लिए एसडीएम अमित चौधरी पहुंचे थे. इसी बीच नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी के बीच कहा सुनी हो गयी. धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि नरेश मीणा ने एसडीए को थप्पड़ मार दिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
थप्पड़कांड के बाद आरएएस एसोसिएशन ने एसडीएम अमित चैधरी के साथ नरेश मीणा के मारपीट की घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया और नरेश मीणा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गयी. साथ ही नरेश मीणा की गिरफ्तारी की भी मांग की. गुरुवार की शाम टोंक एसपी विकास सांगवान भारी पुलिस टीम के साथ नरेश मीणा को गिरफ्तार करने उसके गांव में पहुंची. लेकिन नरेश मीणा सरेंडर करने से मना करने. नरेश मीणा कहने लगे उनकी मांग पूरी होने पर ही वो सरेंडर करेंगे. पुलिस ने एक नहीं सुनी और नरेश समेत उसके 60 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया.
एसडीएम मालपुरा अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा के खिलाफ 10 धाराओं में केस दर्ज किया गया है. खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), धारा 190, 115(2), 121(2), 132, 223(a), 351(2), 109(1) मामला दर्ज कराया है. साथ ही लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951 वह 1989 के अंतर्गत धारा 131 ओर धारा 132 में भी मामला दर्ज कराते न्याय की मांग की गयी है.
नरेश मीणा की जेल से एक तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें उन्हें नरेश मीणा जेल की सलाखों के पीछे बंद देखा जा सकता है. नरेश मीणा जेल में जमीन पर लेटे हुए हैं.
कौन है नरेश मीणा
बता दें, नरेश मीणा कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं. साथ ही नरेश मीणा कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं. देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के तरफ से टिकट चाहते थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते उसने निर्दलीय चुनाव की घोषणा कर दी. नरेश मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भी दाखिल किया था. पार्टी ने उन्हें नाम वापस लेने को कहा था लेकिन नरेश मीणा नही माने. जिसके बाद बगावत करने के चलते कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने निलंबन का आदेश जारी किया था. जिसके बाद नरेश मीणा बागी नेता के रूप मे चर्चा में आये थे. तो वहीं अब थप्पड़काण्ड के चलते वो चर्चा में आ गए हैं.