ख़रीदी में गड़बड़ी..7 सस्पेंड : नियम विरुद्ध ख़रीदी का मामला.. सीएस लेखापाल समेत स्टोर कीपर को किया निलंबित

Update: 2021-08-04 07:49 GMT

जशपुर,4 अगस्त 2021। ज़िला चिकित्सालय में नियम विरुद्ध खरीदी के मसले पर प्रारंभिक जाँच में गड़बड़ी पाए जाने पर अस्पताल में पदस्थ सात को निलंबित कर दिया गया है है। इनमें सिविल सर्जन को राज्य सरकार ने किया है,इनमें लेखापाल से लेकर स्टोर कीपर तक निलंबितों की सुची में शामिल हैं।
कलेक्टर महादेव कांवरे ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी कर सुरेश टोप्पो लेखापाल, जोगीराम लेखापाल,संदीप दास लेखापाल,स्वाधीन साहू स्टोर लिपिक, तेज प्रसाद चौहान स्टोर लिपिक,हरि प्रसाद डनसेना स्टोर प्रभारी को निलंबित कर दिया, इसके पहले राज्य सरकार ने सिविल सर्जन को निलंबित किया जबकि आरएमओ को लेकर पत्र और जाँच प्रतिवेदन राज्य सरकार के पास विचारार्थ लंबित है।
ये गड़बड़ियाँ 2019-20 और 2020-21 की है जबकि क्रय नियमों की अवहेलना कर ख़रीदी हुई, जाँच में इनका कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिला।
दिलचस्प यह है कि इस गड़बड़ी की शिकायत और जाँच पर कार्यवाही ना होने का मुद्दा पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह ने उठाया था। युद्धवीर सिंह ने इस मसले को लेकर अभिलेखों समेत पत्र राज्य सरकार को भेजा था, जिसके बाद यह कार्यवाही हुई।

Tags:    

Similar News