महाराष्ट्र लॉकडॉउन का छत्तीसगढ में इफेक्ट: महाराष्ट्र समेत विशेष प्रभावित राज्यों से सरगुजा आने पर पहले कोविड टेस्ट.. उसके बाद मिलेगा प्रवेश

Update: 2021-02-21 11:11 GMT

अंबिकापुर,21 फ़रवरी 2021। सरगुजा ज़िला प्रशासन ने महाराष्ट्र समेत कोविड से विशेष प्रभावित राज्यों से आने पर यात्रियों के लिए पृथक व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था के तहत पहले यात्रियों को कोविड टेस्ट कराना होगा इस में आए नतीजे के बाद ही यह तय होगा कि वे अस्पताल जाएंगे या

कि उस संबंधित के पास जिससे मिलने वे आए हैं। ज़ाहिर है यह व्यवस्था उन पर भी लागू होगी जो कि सरगुजा के हों लेकिन महाराष्ट्र प्रवास से लौटे हों।

विदित हो कि महाराष्ट्र समेत केरल और पंजाब में कोरोना के नए स्ट्रेन आने की पुष्टि हो गई है, महाराष्ट्र ने कई ईलाकों में लॉकडाउन का फैसला ले लिया है।

महाराष्ट्र पंजाब केरल जैसे राज्यों से कोरोना के इस नए और अधिक नुक़सान पहुँचाने वाले स्ट्रेन से बचाव के लिए सरगुजा में यह व्यवस्था लागू की गई है।

सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने कहा

“सरगुजा में महाराष्ट्र पंजाब और केरल से सीधे तौर पर भी और अपरोक्ष रुप से भी संवाद संपर्क है, सावधानी के बतौर यह व्यवस्था लागू की जा रही है”

Tags:    

Similar News