Amrit Bharat Express: अमृत भारत एक्सप्रेस में सेहत से खिलवाड़, डिस्पोजल फूड बॉक्स धोकर फिर परोसे गए, IRCTC ने की बड़ी कार्रवाई, वीडियो हुआ वायरल
Satna Amrit Bharat Express: सतना रेलखंड में अमृत भारत एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में फूड बॉक्स दोबारा इस्तेमाल का वीडियो वायरल हुआ। IRCTC ने वेंडर को हटाकर लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही शुरू की है। यात्रियों ने रेलवे से जांच की मांग की।
Satna Amrit Bharat Express: सतना। अमृत भारत एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ट्रेन के पेंट्रीकार में कर्मचारी डिस्पोजल एल्यूमिनियम फूड बॉक्स को धोकर दोबारा इस्तेमाल करते नजर आए। यह पूरा वाकया ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही IRCTC ने वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
सतना में सामने आया मामला
यह मामला ट्रेन संख्या 16601 इरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस का है। कटनी से सतना रेलखंड के बीच यात्रा कर रहे यात्री रवि दुबे ने वीडियो को कैमरे में कैद किया कि पेंट्रीकार में कर्मचारी पहले से इस्तेमाल किए गए फूड बॉक्स को पानी से धोकर सुखा रहे थे, ताकि उन्हें अगली यात्रा में फिर से उपयोग किया जा सके।
जब यात्री ने इस पर आपत्ति जताई, तो कर्मचारियों ने इसे रोजाना की प्रक्रिया बताते हुए अनदेखा कर दिया। इसके बाद दुबे ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर रेल मंत्रालय और IRCTC को टैग किया।
वीडियो वायरल होते ही यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्से की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि यह न सिर्फ फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि स्वच्छ भारत अभियान के भी खिलाफ है। रेलवे के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी डिस्पोजल सामग्री का दोबारा इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह कृत्य यात्रियों की सेहत और स्वच्छता स्टैण्डर्ड दोनों के लिए खतरा है।
IRCTC की कार्रवाई
IRCTC ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जवाब जारी किया। संस्था ने कहा कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वेंडर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही जारी है और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद अन्य पेंट्रीकारों की गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच भी शुरू कर दी गई है।
यात्रियों की सेहत और भरोसा दांव पर
अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में रोजाना हजारों यात्री भोजन सेवाओं पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में फूड हैंडलिंग में लापरवाही सीधे यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर खतरा बन जाती है।