राजा रघुवंशी हत्या कांड: सोनम और प्रेमी सहित 5 आरोपियों के खिलाफ 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, मामले में हुए कई बड़े खुलासे
इंदौर जिले के बहुचर्चित हनीमून मर्डर केस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि, मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बीते शुक्रवार शाम अदालत में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।
Raja Raghuvanshi murder case: 790 page charge sheet filed against 5 accused including Sonam and her lover
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के मशहूर बिज़नेसमैन राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में 790 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है, जिसमें राजा की हत्या की पूरी कहानी सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाहा हैं। आरोप है कि दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने तीन साथियों- आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी, और विशाल सिंह चौहान के साथ मिलकर इस खूनी वारदात को अंजाम दिया।
ये भी बताया गया है कि ये तीनों आरोपी सोनम और राज की मदद करने में शामिल थे। इन पांचों को फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इन सभी पर हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश के तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
आपको बता दें कि, यह मामला तब सामने आया था जब राजा रघुवंशी की शादी के कुछ ही दिन बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। राजा और सोनम 11 मई को शादी के बाद 20 मई को हनीमून पर मेघालय गए थे। 2 जून को राजा का शव सोहरा में एक घाटी में क्षत-विक्षत हालत में मिला था, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कॉल रिकॉर्ड्स, लोकेशन डेटा, और गवाहों के बयान जैसे कई पुख्ता सबूतों को शामिल किया है, जो आरोपियों के खिलाफ एक मजबूत केस बनाते हैं।
इस मामले में तीन और लोग भी शामिल हैं- प्रॉपर्टी डीलर सिलोमे जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेन्द्र तोमर, और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर अहिरवार। इन तीनों पर सबूतों को मिटाने और छिपाने का आरोप है। इनके खिलाफ भी जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस का मानना है कि, चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब इस हाई-प्रोफाइल मामले की सुनवाई जल्द शुरू होगी और राजा को इंसाफ मिल पाएगा।