PM के जन्मदिन पर MP को बड़ी सौगात! धार में देश के पहले 'पीएम मित्र पार्क' की रखी जायेगी नींव, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
PM मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में देश का पहला कपास आधारित PM मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे।
pm modi in madhya pradesh (NPG file photo)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के खास मौके पर मध्य प्रदेश को एक ऐतिहासिक तोहफा देने जा रहे हैं। वे धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले 'पीएम मित्र मेगा पार्क' का भूमिपूजन करेंगे। यह सिर्फ एक पार्क नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार और तरक्की का नया रास्ता है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जन्मदिन का तोहफा: पीएम मित्र पार्क
प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने के उनके संकल्प का हिस्सा है। 'पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क' का मकसद टेक्सटाइल इंडस्ट्री को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं देना है। यह पार्क धार की बदनावर तहसील में 2,158 एकड़ जमीन पर बनेगा। इस पर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा आएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि, यह पार्क मध्य प्रदेश के कपास किसानों के लिए वरदान साबित होगा। मध्य प्रदेश देश का एक बड़ा कपास उत्पादक राज्य है और इस पार्क से धार, झाबुआ, उज्जैन, खरगोन और बड़वानी जैसे इलाकों के करीब 6 लाख किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। उनके उगाए हुए कपास को यहां प्रोसेस करके सीधे दुनिया के बाजारों में पहुंचाया जा सकेगा।
रोजगार की बहार
इस पार्क से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। अनुमान है कि यहां 1 लाख सीधे और 2 लाख अप्रत्यक्ष यानी कुल 3 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। पार्क में सिर्फ फैक्ट्रियां ही नहीं होंगी, बल्कि श्रमिकों के लिए रहने की जगह, स्किल डेवलपमेंट सेंटर और महिलाओं के लिए खास योजनाएं भी होंगी। अब तक इस प्रोजेक्ट के लिए 27,109 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जो साफ दिखाते हैं कि उद्योगों को इसमें कितनी दिलचस्पी है।
खास कार्यक्रम और अन्य सौगातें
पीएम मोदी सिर्फ पीएम मित्र पार्क का ही शिलान्यास नहीं करेंगे, बल्कि इस मौके पर कुछ और भी बड़े कार्यक्रम शुरू होंगे:
'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' और 'पोषण अभियान' की शुरुआत। इस अभियान के तहत पूरे देश में 75,000 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
'आदि सेवा पर्व' का भी शुभारंभ होगा, जो आदिवासी समुदाय के कल्याण से जुड़ा है।
इस मौके पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
जोरदार तैयारियां और सियासत
इस बड़े कार्यक्रम के लिए भैंसोला में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। बारिश से बचने के लिए करीब 1 लाख वर्गफीट में वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए 48 सीसीटीवी कैमरे और हेलीपैड पर भी खास कैमरे लगाए गए हैं।
इस बीच, बीजेपी भी पूरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने धार पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और पीएम के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह पार्क सिर्फ धार के लिए नहीं, बल्कि पूरे मालवा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगा। खंडेलवाल ने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि सरकार बनाने का सपना देखना आसान है, लेकिन बीजेपी मध्य प्रदेश में मजबूत है।