MP Weather Update: फिर से बारिश का दौर शुरू, अगले 3 दिन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश होने वाली है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिन, यानी 19 से 22 अगस्त के बीच राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. खासकर 14 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवाएं चलने और कई जगह जलभराव की स्थिति बनने की भी संभावना है.

Update: 2025-08-19 05:04 GMT

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश होने वाली है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिन, यानी 19 से 22 अगस्त के बीच राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. खासकर 14 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवाएं चलने और कई जगह जलभराव की स्थिति बनने की भी संभावना है.

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है. इन जिलों में अगले 24 घंटों में करीब 8 इंच तक पानी गिर सकता है.इसके अलावा इंदौर, भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम जैसे 10 और जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं. यहाँ करीब 4 इंच तक बारिश हो सकती है.

राज्य में फिर से मानसून एक्टिव

राज्य में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है दक्षिणी मध्य प्रदेश के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया यानी कम दबाव वाला क्षेत्र बन गया है. इसके साथ-साथ 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन भी एक्टिव हैं. इन सबका असर ये है कि आसमान में बादल लगातार बने हुए हैं और कई जगह बारिश हो रही है.

इस साल मध्य प्रदेश में अब तक औसतन 31.3 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से करीब 6 इंच ज्यादा है. जबलपुर, शहडोल और रीवा जैसे जिलों में 30% ज्यादा बारिश हुई है. वहीं इंदौर और उज्जैन जैसे पश्चिमी जिलों में भी सामान्य से 20% ज्यादा बारिश हुई है.

सोमवार को भी कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई. इंदौर में 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा, उज्जैन में करीब 1 इंच और दमोह में आधा इंच. भोपाल में भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. रात के समय भी बारिश का सिलसिला जारी रहा.

कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

21 और 22 अगस्त को बारिश और तेज हो सकती है. खासकर मध्य प्रदेश के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में बहुत ज्यादा पानी गिरने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है और प्रशासन को भी तैयार रहने को कहा गया है.

Tags:    

Similar News