MP Weather News: प्रदेश में मौसम की मार! बारिश से अगले 4 दिन बन सकते हैं आफत
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसमी सिस्टम सक्रिय होने के कारण बारिश का सिलसिला तेज़ हो गया है. राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश अब मूसलधार रूप ले सकती है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसमी सिस्टम सक्रिय होने के कारण बारिश का सिलसिला तेज़ हो गया है. राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश अब मूसलधार रूप ले सकती है.
तीन बड़े मौसम सिस्टम बना रहे असर
फिलहाल प्रदेश में तीन प्रमुख मौसमी सिस्टम प्रभावी हैं मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी से आ रहा कम दबाव का क्षेत्र. इन सिस्टमों की वजह से ग्वालियर-चंबल, सागर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
बीते 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश
पिछले 24 घंटों में कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. सीधी में 167.8 मिमी, सतना में 91.6 मिमी और शिवपुरी में 64 मिमी वर्षा हुई. इसके अलावा दतिया, उमरिया, मंडला, रीवा और खजुराहो में भी अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर पंजाब तक हवा के ऊपरी स्तर पर चक्रवातीय गतिविधि बनी हुई है. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और पाकिस्तान की सीमा के पास सक्रिय है. इसके कारण प्रदेश में नमी लगातार बनी हुई है, जिससे बादल और बारिश की संभावना बनी हुई है.
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में अगले 24 से 48 घंटे में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यदि यह सिस्टम और मजबूत होता है, तो आगामी दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है.
22 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, सागर, दमोह, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, मंडला, बालाघाट समेत अन्य जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.