MP Teacher e-Attendance: ई-अटेंडेंस पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग! ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई, जारी किए निर्देश

MP Teacher e-Attendance: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने के सख्त रुख(MP School Education Department) अपनाया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए अनिवार्य ई- अटेंडेंस लगाना(MP Teacher e-Attendance) अनिवार्य कर दिया है.

Update: 2025-08-23 09:35 GMT

 MP Teacher e-Attendance

MP Teacher e-Attendance: भोपाल: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने के सख्त रुख(MP School Education Department) अपनाया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए अनिवार्य ई- अटेंडेंस लगाना(MP Teacher e-Attendance) अनिवार्य कर दिया है. जो इसका पलान नहीं करेंगे उन खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.   

दरअसल, शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पारदर्शिता और अनुशासन बढ़ाने के उद्देश्य से ई-अटेंडेंस की शुरुआत की है. यह ई-अटेंडेंस की व्यवस्था हमारे शिक्षक ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म से शुरू की गयी है. जिसके जरिये शिक्षक और प्राचार्य मोबाइल फोन और चेहरे की पहचान करके उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा शिक्षक और प्राचार्य उपस्थिति, छुट्टियां, पेंशन और सेवा सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाती है.

स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने 1 जुलाई 2025 से ई- अटेंडेंस प्रणाली प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दी है. इसके बावजूद शिक्षक इसका पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने ई-अटेंडेंस को अनिवार्य करने के आदेश दिए हैं. इस सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है. इसका पलान नहीं किये जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

जारी आदेश में कहा गया है. हमारे शिक्षक ई-गवर्नेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से ई-अटेंडेंस लगाये जाने की सुविधा प्रदान की गई है. मॉनिटरिंग रिपोर्ट में संज्ञान में आया है कि विद्यालयों में संस्था प्रधान द्वारा ई-अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही है जिसके कारण संबंधित संस्था के शिक्षक भी ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे है, जो उचित नहीं है. आप जिलान्तर्गत समस्त कार्यरत संस्था प्रधान एवं शैक्षणिक स्टॉफ की ई-अटेंडेंस लगाये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करावें एवं इसकी मॉनिटरिंग करें. संस्था प्रमुखों की ई-अटेंडेंस मॉनिटरिंग के लिये पृथक से पोर्टल पर व्यवस्था की गई है. 

 

Tags:    

Similar News