Satna Rape Case: भाजपा पार्षद के पति पर दुष्कर्म का आरोप, रेप पीड़िता को धमकाने का वीडियो VIDEO वायरल, जानें पूरा मामला!
MP rape case: मध्य प्रदेश के सतना में भाजपा पार्षद के पति पर दुष्कर्म और धमकी का आरोप लगा, पीड़िता को घमकाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
Satna Rape Case: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि रामपुर बघेलन नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पार्षद के पति ने चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया, घटना का वीडियो बनाया और उसी वीडियो के दम पर लंबे समय तक यौन शोषण करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने मामले को सोशल मीडिया पर उजागर करने की बात कही तो आरोपी ने खुलेआम कहा- “मेरा क्या होगा? कुछ नहीं होगा।” बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल वीडियो में क्या सुनाई दे रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी अशोक सिंह एक पुलिस अधिकारी को गाली देते और पीड़िता को धमकाते सुनाई दे रहे हैं। क्लिप में आरोपी यह कहते दिखता है कि जहां चाहो शिकायत करो उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा जबकि बैकग्राउंड में पीड़िता के रोने की आवाज भी सुनाई देती है। वीडियो के सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया।
ये सतना में बीजेपी पार्षद का पति है, अपराधी है...रेप पीड़ित को धमकी दे रहा है , पुलिस को अपशब्द कह रहा है लेकिन आराम से घूम फिर रहा है pic.twitter.com/VGiOunALlc
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 27, 2025
एसपी को शिकायत के बाद खुला मामला
पीड़िता ने सतना के पुलिस अधीक्षक (SP) को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाए कि करीब छह महीने पहले आरोपी ने उसके घर में घुसकर चाकू की नोक पर बलात्कार किया और वीडियो रिकॉर्ड किया। उसी वक्त आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। डर के कारण वह चुप रही।
दोबारा धमकी के बाद शिकायत का फैसला
पीड़िता के मुताबिक 20 दिसंबर को आरोपी ने फिर से उससे छेड़छाड़ की और पुरानी धमकियां दोहराईं, यह कहते हुए कि उसकी “इच्छाओं” का पालन करती रहे वरना वीडियो सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद उसने चुप्पी तोड़ने और शिकायत करने का फैसला किया।
SP के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई और पुलिस ने आरोपी अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 74, 75(2), 79, 296(1) और 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस वीडियो और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है।