MP New DGP: कौन बनेगा एमपी का अगला डीजीपी, इन 3 IPS अधिकारियों की किस्मत दांव पर
MP New DGP: मध्यप्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक(DGP) मिलने वाला है. इसके लिए लिए तीन नाम तय हो चुके हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर सकते हैं.
MP New DGP: मध्यप्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक(DGP) मिलने वाला है. इसके लिए लिए तीन नाम तय हो चुके हैं. जिसमे आईपीएस अरविंद कुमार(IPS Arvind Kumar), आईपीएस कैलाश मकवाना(IPS Kailash Makwana) और आईपीएस अजय शर्मा(IPS Ajay Sharma) है. इन्हीं में से ही किसी एक अधिकारी को नए डीजीपी की जिमेदारी की मिलेगी.
दरअसल, वर्तमान डीजीपी आईपीएस सुधीर कुमार सक्सेना(IPS Sudhir Kumar Saxena) 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, उनकी जगह नए डीजीपी की नियुक्ति होगी. राज्य शासन की ओर सेडीजीपी के चयन के लिए नौ स्पेशल डीजी का नाम यूपीएससी मुख्यालय को भेजा गया था. जिसमें डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मकवाना, डीजी जेल जीपी सिंह, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी उपेंद्र कुमार जैन, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, स्पेशल डीजी आलोक रंजन, डीजी महिल सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, एडीजी योगेश मुद्ग़ल थे.
वहीँ, गुरुवार को दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) मुख्यालय में हुई बैठक में 9 नामों के पैनल से तीन अधिकारियों का चयन कर राज्य सरकार को भेजा गया है. जिन अधिकारीयों का नाम डीजीपी की कुर्सी के लिए चुना गया है. उनमे अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और अजय शर्मा शामिल हैं, अब बारी राज्य सरकार की है कि नए डीजीपी के लिए किस अधिकारी के नाम पर मोहर लगती है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर सकते हैं. सीएम मोहन यादव 24 नवंबर से विदेश दौरे पर जा रहे है. तो ऐसे में नए डीजीपी का नाम 23 नवंबर यानी कल तय हो सकता था.
आईपीएस कैलाश मकवाना का नाम सबसे आगे
आईपीएस कैलाश मकवाना का नाम डीजीपी की रेस में सबसे आगे चल रहा है. आईपीएस कैलाश मकवाना डीजीपी बनने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. आईपीएस कैलाश मकवाना 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. कैलाश मकवाना ईमानदार पुलिस अफसरों में गिने जाते हैं. वहीँ वरिष्ठता क्रम में पांचवें क्रम पर हैं. वर्तमान में कैलाश मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में चेयरमैन हैं. इससे पहले कैलाश मकवाना वर्ष 2022 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक रह चुके हैं. यहां से छह माह में उन्हें हटाकर कॉर्पोरेशन भेज दिया गया था. उसके बाद उन्होंने लोकायुक्त संगठन में डीजी रहने के 6 महीने के दौरान उनकी एसीआर खराब कर दी गई थी. जिसके बाद आईपीएस कैलाश मकवाना ने 9 महीने पहले अपनी एसीआर( गोपनीय चरित्रावली) सुधरवाने के लिए मप्र शासन से अपील की थी.