MP Me Aaj Ka Mausam: बारिश से हाल बेहाल! कहीं पानी में बह गए लोग - तो कहीं सड़कें बंद, आज भी 37 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट

MP Me Aaj Ka Mausam: मध्यप्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम फिर एक बार सक्रिय हो चुका है. कई जिलों में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो चुका है. बारिश का दौर पिछले दिनों से जारी है. प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है.

Update: 2025-07-25 03:39 GMT

MP Me Aaj Ka Mausam

MP Me Aaj Ka Mausam: भोपाल: मध्यप्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम फिर एक बार सक्रिय हो चुका है. कई जिलों में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो चुका है. बारिश का दौर पिछले दिनों से जारी है. प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है. कहीं बाढ़ जैसे हालत हैं तो कहीं जलभराव हो गया है. आज भी अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है. 

 शुक्रवार को भारी बारिश अलर्ट 

आज यानी शुक्रवार को 19 जिलों में अति भारी का अलर्ट है. जबकि 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का रेड तो कहीं येलो अलर्ट है. 

इन जिलों में होगी अति भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, दमोह, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रायसेन, रीवा और मऊगंज में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है. 

इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बादल

ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सागर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. यहां अगले 24 घंटे के दौरान साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है. 

26 जुलाई तक मानसून बरपाएगी कहर

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम मंगलवार से फिर से एक्टिव हो गया है. मध्य प्रदेश में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं. इनमें से एक मानसून ट्रफ लाइन उत्तरी हिस्से से गुजर रही है. जिसके चलते राज्य में कुछ दिनों खूब बारिश होगी. आगामी चार दिन तक यानी 26 जुलाई तक मानसून कहर बरपाएगी. कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश की सम्भावना जताई गयी है. 

इन जिलों में बाढ़ जैसे हुए हालात

गुरुवार को कई इलाकों में बारिश हुई. अशोकनगर, विदिशा, शिवपुरी, रायसेन, सिवनी, पचमढ़ी, भोपाल, दतिया, शिवपुरी, सागर, बैतूल, दतिया, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, उमरिया, विदिशा, बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अशोकनगर, विदिशा, शिवपुरी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. शिवपुरी में महिला और दो बच्चियां बह गयी. जिसमें महिला की मौत हो गई. अशोकनगर के मुंगावली में नाले में एक ढाई साल का बच्चा बह गया. विदिशा में भी गर्भवती को रस्सी के सहारे पुलिया पार कराया गया. 

Tags:    

Similar News