Itarsi Station Fire: इटारसी स्टेशन पर रीवा–भोपाल सुपरफास्ट के इंजन में लगी आग, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, ऐसे टला बड़ा हादसा

Itarsi Station Fire: मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर रीवा–भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार सुबह आग लग गई। रेलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ, ट्रेन आधा घंटा देरी से रवाना हुई।

Update: 2025-11-09 08:49 GMT

Itarsi Station Fire: मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी रीवा–भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22146) के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। सुबह करीब 6 बजे जैसे ही इंजन से धुआं निकला स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और आग फैलने से पहले ही उसे बुझा दिया।

रेलवे कर्मचारियों की फुर्ती से टला बड़ा हादसा
स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और तकनीकी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया। यात्रियों को तुरंत प्लेटफॉर्म के सुरक्षित हिस्से में भेजा गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इंजन बदला गया, आधे घंटे की देरी से चली ट्रेन
आग पर काबू पाने के बाद खराब इंजन को हटाकर ट्रेन में दूसरा इंजन लगाया गया। इस प्रक्रिया में करीब 30 मिनट का समय लगा। इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित भोपाल की ओर रवाना कर दिया गया। रेलवे ने कहा है कि यह तकनीकी खराबी हो सकती है लेकिन आग लगने के सटीक कारणों की जांच के लिए इंजीनियरिंग टीम गठित कर दी गई है।
क्या बोले अधिकारी
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया धुआं उठने की जानकारी मिलते ही टीम ने तुरंत एक्शन लिया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इंजन में किस वजह से ओवरहीटिंग या शॉर्ट-सर्किट हुआ।
इटारसी जंक्शन की संवेदनशीलता
इटारसी देश के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शनों में से एक है, जहां रोजाना सैकड़ों ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में सुबह के समय इस तरह की घटना से यात्रियों में दहशत फैलना स्वाभाविक था। धुआं उठते ही यात्रियों ने तुरंत कोचों से बाहर निकलकर प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया।
रेलवे ने कहा – यात्री पूरी तरह सुरक्षित
रेलवे प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि रीवा–भोपाल सुपरफास्ट के सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। स्थिति नियंत्रण में है और सभी सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी गई हैं। घटना के बाद स्टेशन के सुरक्षा और रखरखाव प्रोटोकॉल की भी पुनर्समीक्षा की जा रही है।
Tags:    

Similar News