Indore Murder Case: सुबह थाने से हुई रिहाई, शाम को में पत्नी की कर दी हत्या की; बेटी भी गंभीर रूप से घायल, दूसरी महिला से अफेयर का आरोप
Indore murder case: 151 में सुबह रिहा हुआ पति, शाम को पत्नी की चाकू मारकर हत्या। बीच-बचाव में आई बेटी गंभीर रूप से घायल।
Indore Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्नी की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पुलिस की कार्रवाई और घरेलू हिंसा की रोकथाम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी संजय चौहान को शनिवार सुबह धारा 151 के तहत हिरासत में लिया गया था लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसे छोड़ दिया गया। शाम होते-होते आरोपी ने घर पहुंचकर अपनी पत्नी सुमन चौहान (36) की चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, संजय चौहान और उसकी पत्नी सुमन के बीच लंबे समय से चरित्र को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को यह विवाद हिंसक हो गया और आरोपी ने गुस्से में आकर सुमन पर चाकू से कई वार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर-78 के पास की झुग्गी बस्ती में हुई।
बीच-बचाव में आई बेटी पर भी हमला
हत्या के दौरान मां की चीख-पुकार सुनकर दंपति की 14 वर्षीय बेटी बीच-बचाव के लिए दौड़ी लेकिन आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हत्या के बाद खुद थाने पहुंचा आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद लसूडिया थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया।
पहले भी हो चुकी थी पुलिस कार्रवाई
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने मीडिया को बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद नया नहीं था और पहले भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। एक मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया था लेकिन रिहाई के बाद उसका व्यवहार नहीं बदला।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपी संजय चौहान मजदूरी करता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह उसकी दूसरी शादी थी, जबकि सुमन की भी यह दूसरी शादी थी। पारिवारिक अविश्वास और लगातार तनाव के चलते हालात लगातार बिगड़ते चले गए।
एक मां की मौत, सिस्टम पर उठे सवाल
इस हत्याकांड ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घरेलू विवादों में समय रहते सख्त कदम न उठाने की कीमत कितनी भारी पड़ सकती है। एक महिला की जान चली गई जबकि उसकी नाबालिग बेटी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।