Indore Farmer Suicide: इंदौर में कर्ज से परेशान किसान ने खाया जहर, फोन पर धमकी देते थे कर्जदार, जानें क्या है पूरा मामला?

Indore Farmer Suicide: इंदौर के चंदन नगर में ढाई लाख रुपए के कर्ज से परेशान किसान मंशाराम सिलोदरे ने जहर खाकर दी जान। कर्जदारों की फोन पर धमकी से था तनाव। एक अन्य महिला ने भी फांसी लगाने की कोशिश की।

Update: 2025-11-10 12:06 GMT

Indore Farmer Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के चंदन नगर इलाके में रहने वाले एक 60 वर्षीय किसान मंशाराम सिलोदरे ने कर्ज के बोझ से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान सोमवार सुबह एमवाय अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ढाई लाख के कर्ज ने छीनी जिंदगी
चंदन नगर पुलिस के अनुसार मृतक मंशाराम सिलोदरे राजनगर इलाके में रहते थे और सिलाई का काम करते थे। वे अपनी पत्नी, बेटे, बहू और दो पोतों के साथ रहते थे। परिवार ने बताया कि उन पर करीब ढाई लाख रुपए का कर्ज था। कर्जदार उनसे पैसे लेने घर नहीं आते थे, लेकिन लगातार फोन पर धमकी और दबाव डालते थे। इससे वे बेहद तनाव में रहने लगे थे।
शुक्रवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि पिता ने घर आकर कुछ देर बाद उल्टियां शुरू कर दीं। उन्हें तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने जहर खाया था। तीन दिन इलाज के बाद सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों के मुताबिक, जब परिवार ने कर्जदारों के नाम पूछे तो मंशाराम ने सिर्फ इतना कहा कर्ज मेरा है, मैं चुका दूंगा। उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया। पिछले कुछ दिनों से वे चुप-चुप रहने लगे थे और तनाव में रहते थे। घर में कई बार इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव के कारण हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।
इंदौर में एक और आत्महत्या की कोशिश
इंदौर के ही छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक और मामला सामने आया। यहां 30 वर्षीय सोनाली धाकड़ ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन परिवार की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। पुलिस के अनुसार, सोनाली ने दो महीने पहले अपनी मां की बुआ से 5 हजार रुपए उधार लिए थे ताकि बच्चों की स्कूल फीस भर सके।
रविवार को जब बुआ ने पैसे लौटाने को लेकर घर में झगड़ा किया, तो सोनाली आहत होकर फांसी लगाने की कोशिश करने लगी। परिवार ने समय रहते उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
छत्रीपुरा पुलिस का कहना है कि सोनाली फिलहाल अपने माता-पिता के साथ रहती है और पति से अलग रह रही है। पुलिस सोमवार को अस्पताल जाकर उसका बयान दर्ज करेगी। दोनों मामलों में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आत्महत्या और प्रयास के पीछे की वास्तविक आर्थिक और पारिवारिक परिस्थितियां क्या थीं।
Tags:    

Similar News