Indore Diarrhea Case : जानलेवा गंदा पानी का कहर जारी : 5 नए मरीज मिलने से हड़कंप, 8 लोग ICU में; अब तक 21 मौतें

Indore Diarrhea Case : इन्दौर के भागीरथपुरा इलाके में गंदा पानी पीने से फैला डायरिया का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कल मंगलवार तक 5 नए मरीज सामने आए हैं

Update: 2026-01-14 10:16 GMT

 Indore Diarrhea Case : जानलेवा गंदा पानी का कहर जारी : 5 नए मरीज मिलने से हड़कंप, 8 लोग ICU में; अब तक 21 मौतें

Indore Diarrhea Death Update : इन्दौर, मध्य प्रदेश| इन्दौर के भागीरथपुरा इलाके में गंदा पानी पीने से फैला डायरिया का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कल मंगलवार तक 5 नए मरीज सामने आए हैं, हालात ऐसे है की अभी भी कई लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और कुछ लोगो की हालत काफी नाजुक बनी हुई है

Indore Diarrhea Death Update : अस्पतालों में बढ़ रही भीड़, 8 मरीज गंभीर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मिली जानकारी में, मंगलवार को जो 5 नए मरीज मिले हैं, उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया की फिलहाल अलग-अलग अस्पतालों में कुल 33 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमे से 8 मरीजों की हालत ज्यादा खराब है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है, इलाके में 29 दिसंबर से शुरू हुए इस त्रासदी ने अब तक 436 लोगों को अस्पताल पहुँचाया है

मौतों के आंकड़ों पर उलझा हुआ प्रशासन

भागीरथपुरा में हुई मौतों को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच अलग-अलग दावे हैं, आम लोगों का कहना है की अब तक एक बच्चे समेत 23 लोगों की जान जा चुकी है, तो वहीं, मेडिकल कॉलेज की टीम ने 21 मौतों की जांच करके रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है, सूत्रों के अनुसार मानें तो रिपोर्ट में 15 मौतों का कारण उल्टी-दस्त को बताया गया है, लेकिन प्रशासन अभी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नही कर रहा

मदद और मुआवजे की कार्रवाई

कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि मौतों के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है, कुछ मौतों की वजह डायरिया को बताया गया है, जबकि कुछ लोग पुरानी बीमारियों के चलते मौत हुई है, सरकार ने अब तक 18 पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे दी है और बाकी 3 परिवारों को भी जल्द ही यह मदद पहुंचा दी जाएगी।

गंदा पानी कैसे बना जी का जंजाल

इस पूरी त्रासदी की जड़ पाइपलाइन में मिल रहा गंदा पानी को बताया बताया गया है इलाके के लोग काफी लंबे समय से शिकायत कर रहे थे की नलों से बदबूदार और दूषित पानी आ रहा है, इसी पानी को पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं, तब किसी ने ध्यान नही दिया , और अब स्वास्थ विभाग की टीमें इलाके में लगातार जांच कर रही हैं और लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है

Tags:    

Similar News