IAS Transfer News 2025: आधी रात कई IAS अफसरों के तबादले, आईएएस संजीव झा बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, देखिये पूरी लिस्ट

IAS Transfer News 2025: मध्य प्रदेश में काफी समय बाद प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. आधी रात भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) के अफसरों का तबादला हुआ है. मध्य प्रदेश के मोहन सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है.

Update: 2025-07-02 04:52 GMT

IAS Transfer News 2025

IAS Transfer News 2025: मध्य प्रदेश में काफी समय बाद प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. आधी रात भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) के अफसरों का तबादला हुआ है. मध्य प्रदेश के मोहन सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है.  साथ ही 4 अफसरों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

4 आईएएस का तबादला, 4 को अतिरिक्त प्रभार

तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, आईएएस सुखबीर सिंह(IAS Sukhbir Singh), आईएएस रघुराज एम आर(IAS Raghuraj M R), आईएएस संजीव झा(IAS Sanjeev Jha) और आईएएस अनिल सुचारी(IAS Anil Suchari) का ट्रांसफर हुआ है. आईएएस मुकेश चंद्र गुप्ता(IAS Mukesh Chandra Gupta), आईएएस विवेक कुमार पोरवाल(IAS Vivek Kumar Porwal) और आईएएस नीरज मंडलोई(IAS Neeraj Mandloi) को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इन अफसरों का हुआ तबादला

आईएएस सुखबीर सिंह को पीडब्ल्यूडी का प्रमुख सचिव बनाया गया है. सुखबीर सिंह वर्तमान में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल तथा पदेन प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

आईएएस रघुराज एम.आर को तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग से हटा दिया गया है. अब उन्हें श्रम विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. 

आईएएस अनिल सुचारी को सागर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है. आईएएस अनिल सुचारी अब तक मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

राजस्व मण्डल(ग्वालियर) के सदस्य के पद पर तैनात आईएएस संजीव झा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

इन्हे मिला अतिरिक्त प्रभार

आईएएस मुकेश चन्द गुप्ता को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सदस्य, राजस्व मण्डल, ग्वालियर का प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में वो मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सचिव के पद  कार्यरत है.

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस विवेक कुमार पोरवाल को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. उनके पास पहले से राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार है.

ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस नीरज मंडलोई से लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है.

खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस उमाकांत उमराव से श्रम विभाग के अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है. वो केवल पशुपालन एवं डेयरी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सम्भालेंगे.

देखें आदेश




 






Tags:    

Similar News