“मदनवाड़ा नक्सली हमले की जांच तक नहीं हुई और जिसने कुछ नहीं किया उसे गैलेंट्री अवार्ड दे दिया”….तत्कालीन भाजपा सरकार पर बरसे सीएम भूपेश… CAA-NPR और NRC पर पीएम और गृहमंत्री के बीच मतभेद पर भी उठाये सवाल

Update: 2020-01-21 11:38 GMT

रायपुर 21 जनवरी 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मदनवाड़ा नक्सली हमले की न्यायिक जांच टीम गठित किये जाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मदनवाड़ा में इतनी बड़ी घटना गई लेकिन उसकी जांच नहीं करायी गयी, वहीं जिन्होंने कुछ नहीं किया, उन्हें गैलेंट्री अवार्ड दे दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि

“मदनवाड़ा में इतनी बड़ी घटना हो गयी, जिसमें एसपी बीके चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए और उसकी जांच तक नहीं हुई और जो लोग कुछ भी नहीं किये उनको गैलेंट्री अवार्ड दे दिया गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इसी प्रकार की घटनाएं होती रही है”

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर पुलवामा आंतकी हमले का सवाल उठाते हुए कहा कि

“पुलवामा की घटना की कौन सी जांच हो गई ? पुलवामा में 44 जवान सीआरपीएफ के शहीद हो गए। महीनों बीत गए, लेकिन 350 किलो आरडीएक्स लेकर आरोपी पहुंचा कैसे ? इसके बारे में कोई जांच नहीं हुई है….अभी पता चल रहा है कि जो पकड़ा गया है डीएसपी देवेंद्र सिंह वह उस समय पुलवामा में ही पदस्थ था और अभी तक उस पर देशद्रोह का अपराध दर्ज नहीं हुआ है। कम से कम ये तो देश को बताना चाहिए कि वहां आरडीएस लेकर पहुंचे वह कौन थे?”

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बीच मतभेद का मुद्दा फिर से उठाते हुए उन्होंने कहा कि

CAA पर कोई कुछ कह रहे हैं… NRC में कुछ कह रहे हैं….NPR में कुछ कह रहे हैं….. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयान अलग-अलग है। ऐसे समय में डीएसपी देवेंद्र का पकड़ा जाना और फिर उसको तत्काल NIA को क्यों सौंपा गया। NIA गृह मंत्रालय के आधीन है और जम्मू कश्मीर पुलिस भी गृह मंत्रालय के अधीन है। ऐसे में अपनी पुलिस पर विश्वास नहीं करना यह तो पुलिस के मनोबल को ना केवल हतोत्साहित कर रहा है बल्कि सवाल भी खड़ा हो रहा है कि आखिर इसको आनन-फानन में NIA को क्यों सौंपा गया है? क्या राज है? जिसको छुपाना चाहते हैं? हम लोग शुरू से कह रहे हैं कि पुलवामा के जो घटना है उसमें बड़ा षड्यंत्र हुआ है और अब जब यह पकड़ा गया है तो पकड़े जाने के बाद इसको जिस प्रकार से एनआईए को दिया गया है यह बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं”

Full View

Similar News