इलाके में तेंदुए का आतंक….. इस गाँव में तेंदुए ने किया दर्जनों बेजुबान का शिकार, लोगों में मची दहशत… वन अमला मौन….

Update: 2020-12-23 01:13 GMT

धमतरी 23 दिसंबर 2020. जिले के सिहावा नगरी इलाके में इन दिनों तेंदुए का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है. क्षेत्र में अब तक दर्जन भर से ज्यादा गाय ,और बकरियों का शिकार कर चुका है. और इलाके के लिए तेंदुआ द्वारा किसी गाँव के अंदर बेजुबान का शिकार करना मानो जैसे आम बात हो गयी है. वहीँ आज तड़के सुबह 5 बजे के करीब सिहावा से लगे ग्राम कैटतराई में तेंदुए ने गाँव अंदर से फिर एक शिकार किया है. इसी गांव में बीते तीन दिनों के अंदर यह दूसरा शिकार है. लोगों ने बताया कि इलाके में पहाड़ियों के ऊपर बैठे या आस पास घूमते तेंदुए को देखा जा सकता है. इधर तेंदुए के खौफ के चलते इलाके के कुछ गाँव में शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है.

वहीँ लोगों में गुस्सा भी है कि जब आये दिन इस इलाके में तेंदुआ शिकार कर इतना नुकसान पहुँचा रहा है तो फिर संबंधित रेंज के वन अमला मौन क्यों है? इस मामले में जानकारी हेतु बिड़गुड़ी रेंजर प्रकाश नेताम से संपर्क किया गया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बिड़गुड़ी डिप्टीरेंजर ओ पी चंदनिया ने बताया कि ऐसे मामले में आवेदन मिलने पर प्रकरण तैयार किया जिससे पशु मालिक को मुआवजा मिल जाता है. गाँव में मुनादी के माध्यम से लोगों सतर्क किया जा रहा है.साथ ही लोगों को समझाइश दिया जाता है कि शाम होते ही सतर्क रहे और अपने पालतू जानवर का भी सुरक्षा करे. मतलब कि साफ है जब तक इलाके में तेंदुए की मौजूदगी रहेगी लोगों को अपना और अपने गाय, बकरियों का सुरक्षा खुद ही करना है.

Tags:    

Similar News