बिलासपुर और अंबिकापुर और राजनांदगाँव मेडिकल कॉलेज में कोविड टेस्ट शुरु.. एम्स ने दी अनुमति

Update: 2020-07-29 15:00 GMT

रायपुर,29 जुलाई 2020। कोविड 19 संक्रमण के टेस्ट जिसे RT PCR कहते हैं, वे अब अंबिकापुर राजनांदगाँव और बिलासपुर के मेडिकल कॉलेजों के लैबोरेटरी में किए जा सकेंगे। एम्स ने इस आशय की अनुमति जारी कर दी है।
बिलासपुर अंबिकापुर और राजनांदगाँव में मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और इन्हे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की लगातार क़वायद थी कि,इन जगहों पर कोविड संक्रमण के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR के गाईड लाईन के तहत आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा लिए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा
“यह ख़ुशी की बात है, टेस्ट के संसाधन बढ़ेंगे तो हम और टेस्ट कर पाएँगे साथ ही रिपोर्ट के लिए पहले जो समय लगता था वो अब नहीं लगेगा.. स्वास्थ्य विभाग पूरी ताक़त से इस संक्रमण से लड़ रहा है”

Tags:    

Similar News