Watermelon Ice-Lolly Recipe: गर्मी में ताज़गी भरी ठंडक के लिए केवल तीन इंग्रीडिएंट से बनाइए वाॅटरमेलन आइस लाॅली, बच्चे होंगे हैप्पी..

Watermelon Ice-Lolly Recipe: गर्मी में ताज़गी भरी ठंडक के लिए केवल तीन इंग्रीडिएंट से बनाइए वाॅटरमेलन आइस लाॅली, बच्चे होंगे हैप्पी..

Update: 2024-04-22 14:10 GMT

Watermelon Ice-Lolly Recipe 

Watermelon Ice-Lolly Recipe: गर्मी में ठंडी-ठंडी चीज़ें बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बहुत लुभाती है। आज हम यहां जो रेसिपी आपके साथ शेयर कर रहे हैं उसकी ठंडक तो और भी खास है क्योंकि वह तरबूज से जो बनी है। ये रेसिपी है 'वाॅटरमेलन आइस लाॅली'। इसे बनाने के लिए आपको केवल तीन इंग्रीडिएंट्स और एक पाॅप्सिकल का सांचा या कुल्फी मोल्ड चाहिए। तैयारी भी चुटकियों में होगी बस आइस लाॅली के जमने के लिए थोड़ा सा धीरज तो रखना पड़ेगा। तो चलिए फटाफट जान लेते हैं रेसिपी।

वाॅटरमेलन आइस लाॅली बनाने के लिए हमें चाहिए

  • तरबतर के टुकड़े - 2 कप
  • शक्कर - स्वादानुसार
  • नींबू का रस-3 टेबल स्पून

वाॅटरमेलन आइस लाॅली ऐसे बनाएं

1. सबसे पहले तरबूज की फांकें काट लें। अब उसके बीज निकाल कर अलग कर दें।

2. अब तरबूज के टुकड़े कर लें और मिक्सी के ब्लेंडर जार में शक्कर के साथ पीस लें।

3. हमें भरपूर स्वाद के लिए गाढ़ा मिश्रण चाहिए। आप चाहे तो इसे छान सकते हैं वैसे ना छानें तो ज्यादा अच्छा है।

4. अब जूस में नींबू का रस मिला दें। बस हो गई आपकी तैयारी पूरी।

5. अब पाॅप्सिकल के सांचे में तैयार जूस भर दें और इसे फ्रीज़र में सैट होने के लिए रख दें। करीब सात घंटे में आपकी वाॅटरमेलन आइस लाॅली बनकर तैयार हो जाएगी। बस अपने परिवार के साथ इसकी नेचुरल ठंडक और ताज़गी का मज़ा लें।

Tags:    

Similar News