Shravasti Accident: भीषण सड़क हादसा: श्रावस्ती में ट्रैक्टर ट्राले ने बाइक सवार 6 लोगों को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत

5 Logo Ki Maut: श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रैक्टर ट्राले से जुड़ी मिक्सर मशीन ने बाइक सवार 6 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल बताई जा रही है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

Update: 2025-08-11 09:40 GMT

5 Logo Ki Maut: श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रैक्टर ट्राले से जुड़ी मिक्सर मशीन ने बाइक सवार 6 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल बताई जा रही है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। 

एक ही बाइक पर 6 लोग थे सवार 

यह घटना सोमवार को हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के रहमतू गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि बहराइच जिले के मंगल पुरवा गांव का रहने वाला विजय शर्मा (30) अपनी पत्नी, एक बेटा, दो भांजी और बहन को एक ही बाइक में शंकरपुर से नवाबगंज लेकर जा रहा था। तभी रहमतू गांव के पास ट्रैक्टर ट्राले से जुड़ी मिक्सर मशीन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में विजय शर्मा, उसके बेटे, दो भांजी और बहन की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

राखी का त्योहार मनाकर लौट रहा था परिवार: ASP 

इस भीषण हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में ASP मुकेश चंद्र उत्तम ने कहा कि एक ही बाइक 6 लोग राखी का त्योहार मनाकर अपने घर लौट रहे थे। तभी हरबंसपुर पुलिस चौकी से 500 मीटर पहले रहमतू गांव के पास ट्रैक्टर ट्राले से जुड़ी मिक्सर मशीन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, एक महिला गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरु कर दी गई है।

Tags:    

Similar News