भड़के कपिल देव, इस खिलाड़ी को शामिल नहीं करने पर जताई हैरानी

Update: 2020-02-26 08:15 GMT

मुंबई 26 फरवरी 2020. कपिल ने भारत द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ किए गए कमजोर प्रदर्शन पर भी नाराजगी जताई है। न्यूजीलैंड के हाथों वेलिंग्टन टेस्ट में दस विकेट से मिली हार के बाद कपिल ने कहा, ‘न्यूजीलैंड की तारीफ करनी होगी, वे बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। तीन वनडे और यह टेस्ट मैच, उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हम इस मैच का आंकलन करें तो मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कोई इतने बदलाव कैसे कर सकता है। हर मैच में यहां नई टीम होती है। कोई भी खिलाड़ी इस टीम में स्थाई नहीं है। अगर किसी की जगह पक्की नहीं होगी तो इसका असर उसके प्रदर्शन पर पड़ेगा।

कपिल ने बल्लेबाजों पर सवाल करते हुए कहा, ‘इतने बड़े नाम होने के बावजूद अगर आप दो पारियों में दो सौ रन नहीं बना सकते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने परिस्थितियों को नहीं समझा है। आपको अपने प्लान और रणनीति पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।

उन्होंने केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर भी हैरानी जताई है और कहा है कि खिलाड़ी को उसके फॉर्म के आधार पर चुनना चाहिए, फॉर्मेट के आधार पर नहीं।

Tags:    

Similar News