जुग-जुग ‘जिए ‘’छत्तीसगढ़’’के जयघोष के साथ 707 श्रमिक परिवारों को लेकर रायपुर से रवाना हुई पहली श्रमिक स्पेशल

Update: 2020-06-05 16:21 GMT

 

जिला प्रशासन ने स्टेशन पर की चाक-चौबंद व्यवस्था

*रायपुर* 5 जून 2020। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कोरोना लॉकडाउन के कारण से रुके श्रमिक और उनके परिवारों को लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन से आज पहली विशेष श्रमिक ट्रेन उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन द्वारा इन श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के अलावा रेलवे स्टेशन में स्वल्पाहार सहित रास्ते के लिए भोजन, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई । इसका जायजा लेने कलेक्टर सौरभ कुमार, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह, डिवीजनल रेल प्रबंधक तन्मय मुखर्जी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी रेलवे स्टेशन में पूरे समय मौजूद रहे।

यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज शाम रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, जिसमें प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती स्टेशन के लिए सवार होकर 707 श्रमिक व परिवार आज अपने गृह ग्राम के लिए रवाना हुए। जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह ने दोपहर 3 बजे ही इन श्रमिकों की व्यवस्थित यात्रा के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ कमान संभाली और सम्पूर्ण व्यवस्था में लगे अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। इन श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा 50 हेल्थ चेकअप सेंटर बनाए गए थे, जिसमें छोटे बच्चों सहित सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सभी यात्रियों के लिए स्टेशन पर ही स्वल्पाहार, पानी की व्यवस्था की गई थी। इन यात्रियों को रायपुर जिला प्रशासन ने फेस शिल्ड, मास्क आदि देकर रास्ते में निश्चित दूरी बनाकर बैठने व मास्क लगाने के संबंध में समझाइश दी। यात्रा से पूर्व सभी यात्रियों को भोजन, बिस्किट, छांछ और फल आदि देकर स्टेशन से रवाना किया गया। व्यवस्था से अभिभूत यात्रियों ने छत्तीसगढ़ सरकार व रायपुर जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। ट्रेन रवाना होते समय सभी यात्रियों ने व्यवस्था में लगे कोरोना योद्धाओं का अभिवादन किया एवं जुग-जुग जिए छत्तीसगढ़ के जयघोष के साथ रायपुर से विदा हुए। इस मौके पर एसडीएम नगर संदीप अग्रवाल, सीईओ जनपद पंचायत शीतल बंसल, आरंग सीईओ जनपद किरण कौशिक, धरसींवा सीईओ जनपद एचआर बघेल, डीपीएम हेल्थ मनीष मझेवार, रायपुर स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क महाप्रबंधक आशीष मिश्रा, एपीओ चुन्नीलाल शर्मा, एपीओ जिला पंचायत रोशनी तिवारी, रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर व्हीपीटी राव, शिक्षा समन्वयक श्री केएल पटले, एडीओ शिरीष तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आभास फाउंडेशन, खालसा रिलीफ फाऊंडेशन, नेहरू युवा केन्द्र, संकल्प संस्कृति समिति, चाइल्ड लाइन, रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया और होप फॉर ह्यूमैनिटी ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News