पत्रकार की कोरोना से मौत: कोरोना वायरस और डाइबिटीज की बीमारी से थे पीड़ित, ‛दोस्त’ बोले- ‛अब नहीं मिलेगा उनके जैसा दूसरा कोई’

Update: 2021-03-31 11:04 GMT

मुंबई 31 मार्च 2021। जाने-माने पत्रकार और पीआरओ मोहन अय्यर का सोमवार शाम को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक बॉम्बे स्थित भयंदर हॉस्पिटल में 29 मार्च को कोरोना वायरस और डाइबिटीज की बीमारी के चलते वे अपने परिजनों और दोस्तों को अलविदा कह गए। उनके निधन की खबर लगते है उनके प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोहन अय्यर 60 साल उम्र के पड़ाव पर अपने पीछे एक बेटा और पत्नी छोड़ गए।

मोहन अय्यर 1980 और 1990 के दशक में फिल्म इंफॉर्मेशन (Film Information) में लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। वे ऐसे जिंदादिल इंसान थे जो बहुत आसानी से दोस्त बनाने के फन में माहिर थे। उन्हें करीब से जानने वाले कहते है कि वे ऐसे इंसान थे जो हमेशा न केवल जान पहचान बल्कि अंजान लोगों की मदद के लिए भी उपलब्ध रहते थे। अपने पूरे करियर में उन्होंने अपने हुनर से सहाफियों (पत्रकारों) की ऐसी लंबी फौज खड़ी की है जो उनके काम की पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाती चली जाएगी। मोहन अय्यर के काम प्रति समर्पण के कई किस्से मशहूर है। उनसे जुड़े लोगों को कहना है कि ऐसा जिंदादिल इंसान दूसरा कोई हो ही नहीं सकता।

Tags:    

Similar News