Shivnath Hyundai: शिवनाथ हुंडई ने सर्विस हेड्स मीट में प्रतिष्ठित 2024 पुरस्कार जीते...

Shivnath Hyundai: शिवनाथ हुंडई ने सर्विस हेड्स मीट में प्रतिष्ठित 2024 पुरस्कार जीते...

Update: 2024-05-11 09:58 GMT
Shivnath Hyundai: शिवनाथ हुंडई ने सर्विस हेड्स मीट में प्रतिष्ठित 2024 पुरस्कार जीते...
  • whatsapp icon

Shivnath Hyundai: रायपुर। विगत दिनों दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय सेवा प्रमुखों की बैठक के दौरान, शिवनाथ हुंडई को समग्र सेवा चैंपियन एवं अल्प ग्राहक शिकायतों में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिवनाथ हुंडई छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और सबसे पुराना हुंडई कार डीलरशिप समूह है।

शिवनाथ हुंडई टीम के लिए पूरे भारत में शीर्ष डीलरशिप के बीच खड़ा होने का एक शानदार अवसर है। शिवनाथ हंडई के प्रबंध निदेशक श्री रोहित काले का कहना है कि 'ये पुरस्कार हमारे सम्मानित ग्राहकों की वफादारी तथा स्नेह को दर्शाते हैं और में अपने सभी ग्राहकों का बहुत आभारी हूं और हम एक टीम के रूप में ग्राहकों के अनुभव को अगले स्तर तक ले जाने का प्रयास करते रहेंगे।"

Tags:    

Similar News