पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सदन में उठाया अनियमित कर्मचारियों का मुद्दा, सरकार के मंत्री ने दिया ये जवाब  

Update: 2020-02-28 11:33 GMT

रायपुर 28 फरवरी 2020। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सदन में संविदा, दैनिक वेतन भोगी व अनियमित कर्मचारियो के मुद्दों को जोर शोर से उठाया उन्होंने सरकार से पूछा कि घोषणा पत्र में काँग्रेस सरकार सोच समझ कर ही अनियमित कर्मचारियो को नियमित करने व छटनी नहीं करने की घोषण की थी फिर अब तक सरकार इस ओर कोई कदम क्यों नही उठा रही है जबकि घोषणा पत्र में इसका उल्लेख था।

जवाब में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि..” यह पूरे प्रदेश का मामला है।”

अनियमित कर्मचारी के इस मुद्दे को विधान सभा मे उठाये जाने पर छत्तीसगढ़ सँयुक्त प्रगतिशल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग मिश्र व प्रदेश सचिव राजकुमार कुशवाहा,शाहिद मंसूरी,धर्मेंद्र सिंह राजपूत,कमलेश सिन्हा ने सभी अनियमित कर्मचारियो की ओर से अजित जोगी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

Tags:    

Similar News