UPSC Exam: छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को दिल्ली में मिलेगी ठहरने और भोजन की व्यवस्था, मोबाइल नंबर जारी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा- 2022 में छत्तीसगढ़ राज्य के सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु दिल्ली आने पर उनके ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था, अधिकतम तीन दिनों के लिए, छत्तीसगढ़ सदन-भवन में की गयी है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली में गृह प्रबंधक रवि कांत के दूरभाष- 011-46156000, फैक्स-011-46156030 मो. नंबर- 08851632456 एवं ईमेल cgsadan@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।