Job alert: यूनियन बैंक जॉब: 42 पदों पर होगी भर्ती, 12 फरवरी तक करें आवेदन, सैलरी 48 हजार से 90 हजार तक...

Update: 2023-01-26 08:41 GMT
Job alert: यूनियन बैंक जॉब: 42 पदों पर होगी भर्ती, 12 फरवरी तक करें आवेदन, सैलरी 48 हजार से 90 हजार तक...
  • whatsapp icon

जॉब डेस्क: यूनियन बैंक ने 42 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ग्रेजुएट पास आवेदन कर सकते है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

कुल वैकेंसी - 42 पद

चीफ मैनजर (CA): 3 पद

सीनियर मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर): 34 पद

मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर): 5 पद

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। इस सरकारी नौकरी में ऑनलाइन परीक्षा/ समूह चर्चा में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। वहीँ वेतनमान 48,170 - 89,890/- प्रतिमाह रहेगा।

आवेदन फीस

Gen/OBC/EWS: 850/- & SC/ST/PWD/Women: 150/-

आवेदन लिंक को क्लिक  कर यहाँ अप्लाई करें 


Tags:    

Similar News