CG Job Alert: इस जिले में 510 विभिन्न पदों होगी नियुक्ति, आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

CG Job Alert: आयशर मोटर्स कंपनी द्वारा 510 विभिन्न पदों पर नियुक्ति 8 अप्रैल मंगलवार को सुबह 9 बजे रखा गया है, बेरोजगार युवा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं...

Update: 2025-03-29 06:46 GMT
CG Job Alert: इस जिले में 510 विभिन्न पदों होगी नियुक्ति, आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

JOB

  • whatsapp icon

CG Job Alert: गौरेला पेंड्रा मरवाही। विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है। आयशर मोटर्स कंपनी द्वारा 510 विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) गौरेला के नवीन भवन में 8 अप्रैल मंगलवार को सुबह 9 बजे कैंपस इंटरव्यू रखा गया है।

संस्था के प्राचार्य ने बताया कि व्ही.ई. कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड, जिसे पूर्व में आयशर मोटर्स के नाम से जाना जाता है के द्वारा फिटर-100, मोटर मैकेनिक-100, मैकेनिक डीजल-100, टर्नर-100, मशीनिष्ट-100 एवं पेंटर के 10 पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मदवारों का चयन किया जाएगा।

चयन उपरांत एक वर्ष का अप्रेंटिस ट्रेनिंग रहेगा। कार्य के दौरान एक समय का भोजन उपयुक्त कटौती पर दिया जाएगा।

इसके साथ ही शफ्टि शूज, ड्रेस एवं एक समय का नाश्ता मुफ्त रहेगा। इस संबंध में जानकारी के लिए मोबाईल नंबर +91-9753871180 पर संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News